Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

श्री प्रताप नगर कॉलोनी में 6 साल से सड़क का इंतजार

स्थानीय बाशिन्दें बोले: सीवरेज के बाद यहां और हालात हो गई खराब

कोटा

Abhishek Gupta

Jan 05, 2025

Shri Pratap Nagar Colony
श्री प्रताप नगर कॉलोनी

kota news: बोरखेड़ा क्षेत्र स्थित श्री प्रताप नगर कॉलोनी के निवासी बीते 6 वर्षों से सड़क की सुविधा का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कभी सड़क नहीं बनी। जब सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम हुआ, तो उसमें भी आधे-अधूरे तरीके से लीपापोती कर छोड़ दिया गया। बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों में गंदा पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ और फिसलन के कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चे तो इस स्थिति के चलते बाहर खेल भी नहीं सकते। रात के समय हालात और खराब हो जाते हैं। अंधेरे में कीचड़ और गड्ढों के कारण वाहन फिसलने से दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को कई बार बताई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस उदासीनता के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश है। श्री प्रताप नगर कॉलोनी के बाशिंदों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और कॉलोनी का विकास हो सके।

यह बोले स्थानीय निवासी
कॉलोनी में सड़क नहीं बनी। यहां सीवरेज का काम हुआ था। उसके बाद यहां लीपापोती कर चले गए। बारिश में सड़क इतनी खराब हो गई चलना मुश्किल हो गया।

महेश कुमार

कॉलोनी में आज तक सड़क नहीं बनी है। सीवरेज का काम हुआ। उसके बाद सड़क की िस्थति और खराब हो गई। कीचड़ व गड्ढों के कारण बच्चे बाहर नहीं खेल पाते है।

शाबिर हुसैन


कॉलोनी में 6 साल से सड़क नहीं बनी है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी अवगत कराया। हर बार आश्वासन मिलता है, लेकिन सड़क नहीं बनी। आए दिन बुजुर्ग गिरकर घायल भी हो चुके है।

कॉलोनी में कीचड़ व गड्ढों के कारण वाहन हिचकोले खाते हुए निकलते है। रात के समय ज्यादा समस्या रहती है। अंधेरे के कारण लोग निकल नहीं पाते है।
तुषार पंगरिया

सुरेश बोहराhttps://www.dailymotion.com/video/x9btf6o


कॉलोनी में सड़क नहीं है। कौने पर ही खाली प्लाट को कचरा पाइंट बना रखा है। बक्शी स्कूल जाने वाले रोड पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। ब्रेकर बनना चाहिए।

मनोज गुरुबख्शानी