7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

घर बैठे ऐसे फ्री में डाउनलोड करें e-PAN Card, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

अब पैन कार्ड पाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं। आधार और मोबाइल नंबर से घर बैठे मिनटों में e-PAN Card डाउनलोड करें। जानें आसान स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

भारत

Rahul Yadav

Aug 04, 2025

e-PAN Card Download
e-PAN Card Download

e-PAN Card Download: अब आपको पैन कार्ड के लिए घंटों लाइन में लगने या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार e-PAN Card सर्विस प्रोवाइड कराती है। जिससे आप अपना पैन कार्ड कुछ मिनटों में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है। आइए जानते हैं इसका आसान तरीका।

e-PAN Card क्या होता है?

e-PAN Card, पैन कार्ड का डिजिटल वर्जन होता है। यह एक वैलिड डॉक्यूमेंट है जो PDF फॉर्म में मिलता है। यह कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य होता है और इसका इस्तेमाल बैंक खाता खोलने, आयकर रिटर्न भरने या किसी भी वित्तीय लेन-देन में किया जा सकता है।

कौन लोग डाउनलोड कर सकते हैं?

e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है, और वह आधार किसी एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा, आपका पैन कार्ड या तो हाल ही में बना हो या पहले से अलॉट किया गया हो। साथ ही आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें?

इनकम टैक्स की वेबसाइट से e-PAN Card डाउनलोड किया जा सकता है।

  • www.incometax.gov.in पर जाएं।
  • 'Instant e‑PAN' सेक्शन में जाएं।
  • आधार नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
  • कुछ ही सेकेंड में आपका e-PAN Card डाउनलोड हो जाएगा।

यह तरीका बिल्कुल फ्री है और अगर आपने अभी‑अभी पैन के लिए आवेदन किया है तो सबसे तेज तरीका है।

Protean (NSDL) वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • www.tin.tin.nsdl.com पर जाएं।
  • पैन नंबर या एक्नॉलेजमेंट नंबर डालें।
  • जन्मतिथि और captcha भरें।
  • OTP से वेरिफाई करके ई‑PAN PDF डाउनलोड करें।

यहां पहले तीन डाउनलोड फ्री होते हैं। उसके बाद 8.26 रुपये का छोटा सा शुल्क लगता है।

UTIITSL पोर्टल से भी आप e-PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं।

  • www.pan.utiitsl.com पर जाएं।
  • 'Download e‑PAN' विकल्प चुनें।
  • पैन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालें।
  • OTP से वेरिफिकेशन के बाद ई‑PAN डाउनलोड करें।

यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिन्होंने UTI के जरिए पैन के लिए आवेदन किया था।

फर्जी ईमेल से रहें सावधान

हाल ही में कुछ लोग फर्जी ईमेल के जरिए 'Download e‑PAN' का लिंक भेज रहे हैं। इन ईमेल्स में दिए गए लिंक से कभी भी पैन डाउनलोड न करें। यह फिशिंग अटैक हो सकता है जो आपकी जानकारी चुरा सकता है। हमेशा सिर्फ सरकारी वेबसाइट पर जाकर ही पैन कार्ड डाउनलोड करें।

ई‑PAN एक तेज, आसान और डिजिटल समाधान है जो आज के डिजिटल भारत के लिए बेहद उपयोगी है। अगर आपके पास आधार कार्ड है और मोबाइल नंबर उससे जुड़ा हुआ है, तो आप कुछ ही मिनटों में घर बैठे अपना पैन कार्ड पा सकते हैं।

बस ध्यान रखें कि आप केवल अधिकृत पोर्टल का ही इस्तेमाल करें और अपनी जानकारी सुरक्षित रखें।