e-PAN Card Download: अब आपको पैन कार्ड के लिए घंटों लाइन में लगने या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार e-PAN Card सर्विस प्रोवाइड कराती है। जिससे आप अपना पैन कार्ड कुछ मिनटों में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है। आइए जानते हैं इसका आसान तरीका।
e-PAN Card, पैन कार्ड का डिजिटल वर्जन होता है। यह एक वैलिड डॉक्यूमेंट है जो PDF फॉर्म में मिलता है। यह कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य होता है और इसका इस्तेमाल बैंक खाता खोलने, आयकर रिटर्न भरने या किसी भी वित्तीय लेन-देन में किया जा सकता है।
e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है, और वह आधार किसी एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा, आपका पैन कार्ड या तो हाल ही में बना हो या पहले से अलॉट किया गया हो। साथ ही आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इनकम टैक्स की वेबसाइट से e-PAN Card डाउनलोड किया जा सकता है।
यह तरीका बिल्कुल फ्री है और अगर आपने अभी‑अभी पैन के लिए आवेदन किया है तो सबसे तेज तरीका है।
Protean (NSDL) वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां पहले तीन डाउनलोड फ्री होते हैं। उसके बाद 8.26 रुपये का छोटा सा शुल्क लगता है।
UTIITSL पोर्टल से भी आप e-PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं।
यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिन्होंने UTI के जरिए पैन के लिए आवेदन किया था।
हाल ही में कुछ लोग फर्जी ईमेल के जरिए 'Download e‑PAN' का लिंक भेज रहे हैं। इन ईमेल्स में दिए गए लिंक से कभी भी पैन डाउनलोड न करें। यह फिशिंग अटैक हो सकता है जो आपकी जानकारी चुरा सकता है। हमेशा सिर्फ सरकारी वेबसाइट पर जाकर ही पैन कार्ड डाउनलोड करें।
ई‑PAN एक तेज, आसान और डिजिटल समाधान है जो आज के डिजिटल भारत के लिए बेहद उपयोगी है। अगर आपके पास आधार कार्ड है और मोबाइल नंबर उससे जुड़ा हुआ है, तो आप कुछ ही मिनटों में घर बैठे अपना पैन कार्ड पा सकते हैं।
बस ध्यान रखें कि आप केवल अधिकृत पोर्टल का ही इस्तेमाल करें और अपनी जानकारी सुरक्षित रखें।
Published on:
04 Aug 2025 03:15 pm