12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कहीं आपके UPI से अपने आप तो नहीं कट रहे पैसे? जानिए कैसे तुरंत बंद करें यह सेटिंग

अगर आपके अकाउंट से अपने आप पैसे कट रहे हैं तो हो सकता है आपने UPI AutoPay चालू किया हो। जानिए इसे कुछ आसान स्टेप्स में कैसे चेक और कैंसल करें, ताकि बिना जरूरत के पेमेंट्स से बचा जा सके।

भारत

Rahul Yadav

Aug 04, 2025

UPI AutoPay
UPI AutoPay (Freepik)

UPI AutoPay Cancel: क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि अचानक बैंक अकाउंट से कुछ पैसे कट गए हों और आपको समझ न आया हो कि आखिर ये पैसे क्यों कटे हैं? अगर हां, तो हो सकता है यह UPI AutoPay की वजह से हुआ हो। आज हम आपको बताएंगे कि यह फीचर क्या है, कैसे काम करता है, और आप इसे कैसे आसानी से बंद कर सकते हैं। ताकि भविष्य में आपके अकाउंट से पैसे न कटें।

UPI AutoPay क्या है?

UPI AutoPay एक ऐसा फीचर है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया था। इसका मकसद है कि आपके बिल या EMI जैसे पैसे अपने आप समय पर कट जाएं, ताकि आपको बार-बार पेमेंट न करना पड़े।

इसमें एक बार e-Mandate यानी आपकी मंजूरी सेट करनी होती है। इसके बाद हर महीने या तय समय पर पैसा अपने आप आपके अकाउंट से कट जाता है।

यह फीचर कहां-कहां इस्तेमाल होता है?

यह फीचर उन सभी चीजों के लिए फायदेमंद है, जिनकी पेमेंट हर महीने करनी पड़ती है। जैसे कि नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे OTT सब्सक्रिप्शन, मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, इंश्योरेंस की किस्त, EMI, जिम या ट्यूशन की फीस और म्यूचुअल फंड की SIP। इन सबकी पेमेंट अब अपने आप तय तारीख को हो जाती है जिससे आपको बार-बार याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।

UPI AutoPay क्यों बन सकता है सिरदर्द?

कई बार हम किसी ऐप या सर्विस के फ्री ट्रायल के दौरान AutoPay ऑन कर देते हैं और बाद में भूल जाते हैं। फिर जब ट्रायल खत्म होता है तो अकाउंट से अपने आप पैसे कट जाते हैं, भले ही हम उस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों।

UPI AutoPay Mandate कैसे बंद करें?

अगर आप नहीं चाहते कि पैसे अपने आप कटें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने फोन में UPI ऐप (जैसे Google Pay, PhonePe, या Paytm) को ओपन करें।
  • ऐप की सेटिंग्स में जाएं और 'AutoPay' या 'Mandates' ऑप्शन पर टैप करें।
  • वहां आपकी एक्टिव ई‑Mandates की लिस्ट दिखाई देगी।
  • जिसे बंद करना है उस पर टैप करें।
  • अब Cancel या Revoke बटन दबाएं।
  • UPI PIN डालें और कन्फर्म करें।

बस इतना करने के बाद वह AutoPay Mandate हट जाएगा और भविष्य में उससे पैसे नहीं कटेंगे।

क्या अपने आप कटे पैसे वापिस मिल सकते हैं?

कई लोगों के मन में सवाल आता है कि अगर उन्होंने किसी सर्विस के लिए AutoPay चालू नहीं किया था फिर भी पैसे कट गए तो क्या करें? ऐसे में आपको तुरंत उस कंपनी से बात करनी चाहिए। कुछ कंपनियां 1 से 3 दिन के अंदर पैसे वापस कर देती हैं लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। इसलिए जितनी जल्दी शिकायत करेंगे उतना अच्छा रहेगा।

अकाउंट पर रखें नजर

अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि आप हर महीने के खर्चों का ध्यान रखें। किसी अनजानी ऐप या वेबसाइट पर अपना UPI न जोड़ें, क्योंकि इससे पैसा कटने का खतरा बढ़ जाता है। AutoPay चालू करने से पहले अच्छे से सोचें कि क्या वह सर्विस आपके लिए वाकई जरूरी है। साथ ही, अपने UPI ऐप में समय-समय पर जाकर Mandate यानी AutoPay की लिस्ट जरूर चेक करें ताकि कोई भी पेमेंट बिना आपकी जानकारी के न हो।