Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Avoid Things After Eating Fruits: फल खाने के बाद कभी न करें ये काम, सेहत पर पड़ सकता है भारी असर

Avoid Things After Eating Fruits: क्या आप जानते हैं कि फल खाने के तुरंत बाद की जाने वाली कुछ गलत आदतें आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकती हैं? कई बार लोग अनजाने में ऐसे काम कर बैठते हैं जिससे फलों के सारे पोषक तत्व बेअसर हो जाते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Sep 28, 2025

avoid after eating fruits,what not to do after eating fruits, fruit digestion tips,

Things to Avoid After Eating Fruits to Prevent Health Issues|फोटो सोर्स – Freepik

Avoid Things After Eating Fruits: फल हमारी डाइट का सबसे जरूरी हिस्सा माने जाते हैं। इनमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और फाइबर न सिर्फ शरीर को ऊर्जा देते हैं बल्कि पाचन को भी दुरुस्त रखते हैं। डॉक्टर भी रोजाना फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फल खाने के तुरंत बाद की जाने वाली कुछ गलत आदतें आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकती हैं? कई बार लोग अनजाने में ऐसे काम कर बैठते हैं जिससे फलों के सारे पोषक तत्व बेअसर हो जाते हैं और पाचन संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।

फल खाने के बाद किन आदतों से बचना चाहिए?

फल खाने के तुरंत बाद पानी पीना


अक्सर लोग फल खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। ऐसा करने से पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है और गैस, एसिडिटी या ब्लोटिंग जैसी समस्या हो सकती है। बेहतर है कि फल खाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक पानी न पिएं।

फल खाने के बाद चाय या कॉफी का सेवन


फल खाने के बाद चाय या कॉफी पीने से उसमें मौजूद टैनिन और कैफीन आयरन और अन्य पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डालते हैं। खासकर आयरन-युक्त फल जैसे सेब या अनार खाने के बाद चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

तुरंत सो जाना फल खाने के बाद


कई लोग फल खाने के बाद आराम से लेट जाते हैं या सो जाते हैं। ऐसा करने से पाचन सही तरह से नहीं हो पाता और पेट में भारीपन या एसिडिटी महसूस हो सकती है। कोशिश करें कि फल खाने के बाद थोड़ी देर एक्टिव रहें।

फल खाने के बाद भारी भोजन करना


फल खाने के तुरंत बाद भारी भोजन जैसे रोटी, चावल या तली-भुनी चीजें खाने से पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है। फल में मौजूद नेचुरल शुगर और भारी भोजन के साथ मिलकर गैस और अपच की समस्या हो सकती है।

दूध के साथ कुछ फल खाना


कुछ लोग केले, संतरा या ऐसे फल दूध के साथ खाते हैं। यह संयोजन पाचन के लिए नुकसानदायक हो सकता है और पेट में खटास या संक्रमण की समस्या बढ़ा सकता है।