Coconut Water For Face: नारियल पानी सिर्फ पीने के लिए फायदेमंद नहीं होता, बल्कि इसका इस्तेमाल अगर चेहरे पर किया जाए तो यह स्किन को भी बेहतर बना सकता है। क्योंकि नारियल पानी बॉडी को हाइड्रेट करने के साथ-साथ स्किन पर अप्लाई करने से उसमें नमी बनाए रखता है, दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और साथ ही डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है। इसलिए इसका नियमित इस्तेमाल स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखता है। आइए जानते हैं, नारियल पानी स्किन के लिए किस तरह फायदेमंद है और इसे चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करें।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, नारियल पानी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखकर उसका नैचुरल ग्लो बनाए रखते हैं। इसमें मौजूद विटामिन C स्किन सेल्स को रिपेयर करता है, जबकि एंटी-माइक्रोबियल गुण मुहांसों, पिगमेंटेशन और डलनेस से बचाते हैं। यह सेंसिटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद है। धूप में होने वाली रेडनेस कम करता है और ठंडक पहुंचाकर स्किन को फ्रेश लुक देता है।
मुंहासों से राहत – डीप क्लीनिंग कर ऑयल और डेड स्किन हटाता है, जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स कम होते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
13 Aug 2025 08:36 am
Published on:
13 Aug 2025 08:35 am