7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nail Health Warning Signs: नाखूनों का अचानक बदलता रंग, ये 5 हेल्थ वॉर्निंग आपको जाननी चाहिए

Nail Health Warning Signs: कई बार आयरन, जिंक और बी-विटामिन की कमी सबसे पहले नाखूनों में दिखाई देने लगती है, जबकि बाकी लक्षण बाद में सामने आते हैं। अगर आप इन शुरुआती संकेतों को पहचान लें, तो डाइट में बदलाव करके या सही सप्लीमेंट लेकर आगे होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम्स को रोका जा सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Dec 07, 2025

Nail health warning signs, Nail color changes causes, Sudden nail color change,

Nail disease early symptoms|फोटो सोर्स – Freepik

Nail Health Warning Signs:नाखून सिर्फ हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए नहीं होते, बल्कि शरीर की सेहत का भी महत्वपूर्ण संकेत देते हैं। अगर नाखूनों का रंग अचानक बदलने लगे, टूट-फूट या मोटे हो जाएं, तो यह आपके शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी या अन्य हेल्थ इश्यू का चेतावनी संकेत हो सकता है। समय रहते इन संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी है, ताकि आप सही डाइट और देखभाल के जरिए गंभीर समस्याओं से बच सकें।

चम्मच जैसे मुड़े हुए नाखून

अगर नाखून ऊपर की ओर मुड़े हुए दिखें और कटोरी की तरह आकार बन जाए, तो इसे कॉइलोनिक्सिया कहा जाता है। यह स्थिति आमतौर पर आयरन की कमी या खून की कमी (एनीमिया) में होती है। आयरन कम होने पर नाखून पतले, कमजोर और टूटने लगते हैं। महिलाओं में अधिक पीरियड्स, शाकाहारी भोजन या पोषक तत्वों के सही अवशोषण न होने के कारण यह समस्या हो सकती है। आयरन युक्त हरी सब्जियां, गुड़, दालें और विटामिन-C वाले आहार इसमें मदद कर सकते हैं।

नाखूनों पर सफेद दाग

नाखूनों पर छोटे-छोटे सफेद धब्बे दिखना जिंक की कमी का संकेत हो सकता है। जिंक शरीर में प्रोटीन बनने और इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी है। इसकी कमी बच्चों और पाचन संबंधी समस्याओं वाले लोगों में ज्यादा दिखती है। अपने आहार में कद्दू के बीज, चने, दालें और मांस शामिल करें। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की देखरेख में जिंक सप्लीमेंट भी उपयोगी होते हैं।

बार-बार टूटने वाले नाखून

नाखून लगातार टूटते या दो-मुंहे हो रहे हों तो इसका मतलब है कि बायोटिन, आयरन और कैल्शियम की कमी हो सकती है। इसके साथ बाल झड़ना, थकान और मांसपेशियों में कमजोरी भी महसूस हो सकती है। अंडे, बादाम, मछली, हरी सब्जियां और फोर्टिफाइड अनाज इसमें मदद करते हैं। पानी कम पीना, बार-बार हाथ धोना और उम्र भी नाखूनों को Brittle बनाते हैं।

नाखूनों का नीला या काला पड़ना

नाखूनों में नीलापन, काला धब्बा या गहरा रंग दिखना अक्सर विटामिन B12 की कमी की वजह से होता है। यह विटामिन खून बनाने और नसों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। कमी होने पर हाथ-पैरों में झनझनाहट, थकान और याददाश्त कमजोर होना जैसे लक्षण दिख सकते हैं। दूध, अंडे, दही और फोर्टिफाइड फूड इसमें मददगार हैं।

नाखूनों पर गहरी आड़ी लकीरें

नाखूनों पर गहरी हॉरिज़ॉन्टल लाइनें यानी Beau’s lines दिखें तो यह बताता है कि कोई बीमारी या पोषक तत्वों की कमी की वजह से कुछ समय के लिए नाखूनों की ग्रोथ रुक गई थी। जिंक, आयरन और B-विटामिन की पूर्ति के बाद ये निशान धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।