
महानिरीक्षक निबंधन फोटो सोर्स गोंडा में तैनाती के दौरान ली गई फोटो
उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का ऑनलाइन सिस्टम चार दिन के लिए ठप रहेगा। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 8 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी। इस अवधि में आमजन ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और अन्य प्रकार के आवेदन नहीं कर सकेंगे। साथ ही प्रदेशभर के उप निबंधक कार्यालयों में पंजीकरण (Registration) कार्य भी संपादित नहीं किया जा सकेगा।
महानिरीक्षक निबंधन नेहा शर्मा ने बताया कि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को वर्तमान में एनआईसी द्वारा संचालित ‘मेघराज क्लाउड सर्वर’ से ‘नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC)’ पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वर का रखरखाव और डेटा माइग्रेशन कार्य चार दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यह कदम विभाग की डिजिटल सेवाओं को और अधिक सुरक्षित, स्थायी और तेज बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि सर्वर ट्रांसफर अवधि में पंजीकरण संबंधी कार्य न हो पाने के कारण आम नागरिकों, अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों को असुविधा हो सकती है। इसलिए विभाग ने सभी जिलों के उप निबंधक कार्यालयों को निर्देशित किया है कि इस जानकारी को व्यापक रूप से प्रचारित करें। ताकि किसी को असुविधा न हो।
महानिरीक्षक ने यह भी निर्देश दिया है कि विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी 10 व 11 नवंबर को अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें। इन दो दिनों में नियमित कार्यालय के कार्यों के साथ सर्वर टेस्टिंग और तकनीकी सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सर्वर के नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर शिफ्ट होने के बाद रजिस्ट्रेशन सेवाओं की गति और डेटा सुरक्षा दोनों में सुधार देखने को मिलेगा। यह कदम ई-गवर्नेंस को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है।
Updated on:
05 Nov 2025 03:08 pm
Published on:
05 Nov 2025 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
