Uttarakhand Tragedy: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा का मतलब अब 'सांप्रदायिक पार्टी' होना चाहिए।
गौरतलब है कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने उत्तराखंड त्रासदी को लेकर कहा था, '' बुलडोजर किसी भी धार्मिक स्थल के ऊपर नहीं चलाना चाहिए। कोई और इस दुनिया को चलाने वाला है जब उसका इंसाफ होता है तो कहीं से भी अपने आप को आदमी नहीं बचा पाता।'' इस प्राकृतिक आपदा को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर कथित बुलडोजर कार्रवाइयों से उन्होंने जोड़ा। इसे दूसरे धर्मों के सम्मान की कमी हसन ने बताया था।
उनके इस बयान पर बीजेपी नेता ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता शहजाद पूनवाला ने बयान देते हुए कहा, '' सपा का मतलब अब 'सांप्रदायिक पार्टी' होना चाहिए। ये वही लोग हैं जो कांवड़ियों को आतंकवादी मानते हैं और रामचरितमानस की धज्जियां उड़ाते हैं। ये वही लोग हैं जो सनातन धर्म का अपमान करते हैं। जब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लोग प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं, तो ये लोग कह रहे हैं कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि उन राज्यों के लोग दूसरे धर्मों का सम्मान नहीं करते"
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, '' इतनी बड़ी त्रासदी आने पर वो (एसटी हसन)कहते हैं कि हिमाचल और उत्तराखंड के लोग दूसरे धर्म का सम्मान नहीं करते इसलिए ये अल्लाह का इंसाफ है। इस तरह की बातें करना दिखाता है कि वोटबैंक की पॉलेटिक्स में कितना नीचे गिर सकते हैं। उत्तराखंड के लोग इस प्रकार की दानव वाली बातों को कभी माफ नहीं करेंगे।''
एसटी हसन के बयान पर तीखी प्रतिक्रया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा था, '' प्राकृतिक आपदाएं संपूर्ण मानवता के लिए दुखदाई हैं। सपा सांसद का बयान जख्मों पर नमक मिर्च लगाने वाला है। प्राकृतिक आपदा को भी मजहबी खांचे में बांटना शर्मनाक है। सपा ऐसे सांसद को दंडित करने की बजाय प्रोत्साहित करती है"।
बता दें कि हाल ही में उत्तारखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Updated on:
09 Aug 2025 04:13 pm
Published on:
09 Aug 2025 04:11 pm