UP Petrol Price Drop: उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक हल्की राहत की खबर आई है। राज्य में मई 2025 के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ समेत कई प्रमुख जिलों में पेट्रोल और डीजल की दरों में कुछ पैसे की कमी देखी गई है, जो भले ही दिखने में छोटी लगे, लेकिन लंबे समय में वाहन उपभोक्ताओं और ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री के लिए असरदार साबित हो सकती है।
मई 2025 के दौरान ये कीमतें थोड़े अंतराल में उतार-चढ़ाव के साथ दर्ज की गईं। पेट्रोल ₹94.52 से ₹94.73 प्रति लीटर के बीच रहा, वहीं डीज़ल की कीमत ₹87.61 से ₹87.86 प्रति लीटर के दायरे में रही।
राज्य स्तर पर पेट्रोल की औसत कीमत रही ₹95.03 प्रति लीटर, जबकि डीजल ₹87.86 प्रति लीटर पर स्थिर देखा गया। मई 2025 में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत ₹95.03 से ₹95.13 प्रति लीटर तक रही, जो बताता है कि बाजार में सीमित बदलाव रहे हैं।
सरकार ने फिलहाल किसी बड़े टैक्स रिवीजन की घोषणा नहीं की है, लेकिन तेल कंपनियों द्वारा रेट तय करने में पारदर्शिता बढ़ाने की बातें कही जा रही हैं। केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें वैट और एक्साइज ड्यूटी में संभावित छूट की संभावना को समय-समय पर समीक्षा के आधार पर देखती हैं।
इसलिए निकट भविष्य में कीमतों में बड़ी गिरावट की संभावना कम ही है। लेकिन मानसून आने के बाद और ट्रांसपोर्ट डिमांड में बदलाव के साथ मामूली उतार-चढ़ाव संभव है।
Published on:
01 Jun 2025 07:54 am