
Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र का शुभारंभ मध्य प्रदेश के महू (डॉ. आंबेडकर नगर) के सात रास्ता स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर में धूमधाम से हो गया है। लगभग 300 साल पुराने इस मंदिर में नवरात्र के आठ दिनों तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान और तांत्रिक पूजन का आयोजन किया जाएगा।
काली माता का यह मंदिर अपनी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है, जो सात रास्तों के संगम पर स्थित है। कहा जाता है कि बंगाल के देवी उपासकों ने वायुमार्ग से जा रही माता की प्रतिमा को यहां साधना कर विराजित किया था। इस मंदिर में काली माता के साथ भैरव भगवान की भी मूर्ति स्थापित है, जो अन्य देवी मंदिरों से अलग पहचान बनाती है।
मंदिर से जुड़े पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान काली माता का पूजन मैथिली काली पूजा पद्धति से होगा। कालयुक्त नाम संवत्सर के चलते इस बार नवरात्र आठ दिनों का होगा। मंदिर में प्रतिदिन सुबह सवा पांच बजे और शाम सवा सात बजे माता की आरती होगी। वहीं अष्टमी-नवमी की रात विशेष महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
नवरात्र के दौरान प्रतिदिन माता को विशेष भोग अर्पित किया जाएगा। अष्टमी के दिन महा निशाकाल में रात 12 बजे विशेष आरती और पूजन होगा। मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस अवसर पर माता का दिव्य श्रृंगार कर भक्तों को अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभूति का अवसर प्रदान किया जाएगा।
चैत्र नवरात्र के पहले दिन सुबह साढ़े चार बजे मंदिर के पट खोले गए। सवा पांच बजे माता का पूजन और आरती के साथ घट स्थापना और जयंती रोपण की गई। श्रद्धालुओं में नवरात्र के प्रति अपार उत्साह है और मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
महू का काली माता मंदिर नवरात्र में तांत्रिक पूजा और दिव्य श्रृंगार के साथ आस्था का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां माता के दर्शन से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
Updated on:
30 Mar 2025 10:22 am
Published on:
30 Mar 2025 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allमहू
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
