Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान दिल्ली के श्रद्धालु की मौत, परिजनों का रो-रो कर बेहाल

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए दिल्ली के श्रद्धालु की अचानक गेट नंबर-2 पर भीड़ के बीच तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बेचैनी महसूस करते ही वे वहीं गिर पड़े। अफरा-तफरी मच गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
Mathura

बांके बिहारी मंदिर सांकेतिक तस्वीर फोटो जेनरेट Ai

मथुरा के श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में शनिवार सुबह दर्शन करने पहुंचे दिल्ली के एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। भीड़भाड़ के बीच मंदिर परिसर में घबराकर गिर पड़े श्रद्धालु को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शनिवार सुबह मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच तब अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से आए 67 वर्षीय अखिल केशव शरण माथुर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हरी नगर, दिल्ली निवासी अखिल सुबह करीब 9:45 बजे अपने स्वजन के साथ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे। जैसे ही वे गेट नंबर-2 से मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक घबराहट और तेज बेचैनी महसूस होने लगी। कुछ ही क्षणों में वे बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े, जिससे आसपास मौजूद श्रद्धालु भी घबरा गए।

जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और मंदिर प्रशासन ने मेडिकल टीम को सूचित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य सहायता देने के बाद अखिल को गंभीर अवस्था में सौ शैया अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक ही हृदय रोग से पीड़ित चल रहा था

परिजनों ने बताया कि अखिल पिछले करीब पांच वर्षों से हृदय रोग से जूझ रहे थे और इलाज भी चल रहा था। उनका कहना है कि दर्शन के समय मंदिर में काफी भीड़ थी और गेट नंबर-2 के पास धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बन रही थी। भीड़ के दबाव के बीच अखिल की हालत अचानक बिगड़ गई और वे संतुलन खो बैठे। मंदिर प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुबह के समय भीड़ अपेक्षाकृत अधिक रहती है। जिस कारण कुछ स्थानों पर दबाव बढ़ जाता है। घटना के बाद मंदिर में मौजूद पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की।