Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल जाने से नहीं डरता, किसानों और युवाओं के साथ खड़ा हूं: चंद्रशेखर आजाद

उत्तर प्रदेश में नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह जेल की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उनके पास जेल जाने का अनुभव है। किसी भी कीमत पर झुकूंगा नहीं। मैं इसी मिट्टी में पैदा हुआ हूं। वे गुर्जर, मुस्लिम, किसानों और युवाओं के साथ खड़े हैं और उनकी आवाज उठाते रहेंगे।

2 min read

मेरठ

image

Aman Pandey

Sep 25, 2025

Chandrashekhar, Azad Samaj Party, Ballot Paper Elections, Bihar Voter List Revision, Aligarh Issues, Indian Politics, Voter Confidence, Lok Sabha MP, Electoral Reforms, Chandrashekhar Azad

सांसद चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को मिहिरभोज विवाद में जेल गए गुर्जर नेताओं से मुलाकात करने के लिए मेरठ जेल पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हर परिस्थिति में हम सब उनके संघर्ष में साथ खड़े रहेंगे। हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि जब तक झूठे मुकदमे वापस नहीं होंगे, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि रविंद्र कुमार भाटी और पार्टी नेताओं व गुर्जर समाज को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। इस अन्याय को बहुजन समाज कभी नहीं भूलेगा और हम डटकर मुकाबला करेंगे।

सांसद चंद्रशेखर ने दावा किया कि एक अधिकारी ने उन्हें सचेत किया है कि अगर वे मुस्लिम और गुर्जरों की आवाज बनेंगे तो उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों में सजा करा देंगे। सांसद ने कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते हैं।

यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे आजम खान से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मुलाकात तो नहीं हुई है, लेकिन फोन पर बातचीत हुई है। आजाद ने कहा, "मेरे उनके साथ राजनीतिक रिश्ते नहीं, परिवारिक रिश्ते हैं। मैंने उनकी तबियत के बारे में पूछा था। मैंने उनसे कहा है कि जल्द उनसे मिलने के लिए आऊंगा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। जो अन्याय उनके साथ किया गया, वो अन्याय खत्म होना चाहिए।"

उन्होंने यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों की भूमि है और यहां एक बाबा आते हैं और कहते हैं कि यह मिनी पाकिस्तान है और सरकार उन्हें पुरस्कार देती है।

इधर, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने विपक्ष पर जातियों को आपस में भड़काने और समाज को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुर्जर, जाट, राजपूत और यादव आपस में भाई हैं, लेकिन विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं होने के कारण वह जातिगत विभाजन की साजिश रच रहा है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहले क्राइम कैपिटल के रूप में कुख्यात था, लेकिन अब योगी सरकार के नेतृत्व में इस क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष को यह प्रगति रास नहीं आ रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देशहित में काम कर रही है और समाज को आपस में लड़ाने की साजिशों की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा होते हैं। सपा नेता आजम खान के जेल से रिहा होने पर मंत्री ने कहा कि आजम खान बड़े राजनीतिज्ञ हैं, लेकिन उनकी रिहाई के समय सपा का कोई जिम्मेदार नेता उन्हें रिसीव करने नहीं गया।

चंद्रशेखर आजाद के मेरठ जेल जाने पर डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वे राजनीतिक व्यक्ति हैं और उनका अपना एजेंडा हो सकता है, लेकिन सरकार का एजेंडा स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार समाज को जोड़ने और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि विपक्ष षड्यंत्र रचकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है।