
नरम पड़ा पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन का लहजा Image Source - 'X' @Dr_STHASAN_MBD
ST Hassan Azam Khan Relationship News: लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज रहे पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन का रुख अब नरम हो गया है। पहले वह खुले मंच पर आजम खां पर आरोप लगाते रहे कि उनका टिकट उनके कहने पर काटा गया। लेकिन आजम खां के हालिया सधे और मीठे बोल ने उनके सुर को पूरी तरह बदल दिया।
जब रामपुर में पत्रकारों ने आजम खां से डॉ. एसटी हसन की नाराजगी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि यदि वह नाराज हैं तो क्या हुआ, किसी दिन उनके घर जाकर उन्हें मनाऊंगा। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि आजम खां बड़े नेता हैं और उनका स्वागत वह हमेशा दिल खोलकर करेंगे।
पूर्व सांसद ने बताया कि उनका दिल टूट गया था जब नामांकन के बाद उन्हें पता चला कि उनका टिकट कट गया। बावजूद इसके उन्होंने कहा कि यदि आजम खां रामपुर बुलाएंगे या मुरादाबाद आएंगे, तो वह उनका दिल से स्वागत करेंगे। उन्होंने आजम खां की अहमियत को अपने राजनीतिक जीवन में बड़ा माना और नाराज होना उनके अधिकार का हिस्सा बताया।
सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रामपुर पहुंचा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कार्यालय प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी। अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल से रिपोर्ट लेकर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया।
Published on:
09 Oct 2025 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

