3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: अगले 100 घंटे में तांडव मचाएगी बारिश, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Rains: यूपी में सितंबर की उमस और गर्मी अब खत्म होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण पूर्वी व मध्य यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होगी। दशहरे पर भी बूंदाबांदी की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
up rains forecast dussehra rainfall relief from heat humidity october

UP Rains: गर्मी-उमस से बेहाल उत्तर प्रदेश को मिलेगी राहत | Image Source - Pinterest..

UP rains forecast dussehra relief from heat: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। लेकिन अब मौसम बदलने वाला है। सितंबर के जाते-जाते उमस से राहत मिलने के संकेत हैं और अक्टूबर की शुरुआत बारिश व ठंडी हवाओं के साथ होगी।

दशहरे पर बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से पूरे प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं। दशहरे के दिन भी पूर्वी उत्तर प्रदेश और अवध के कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का असर 1 अक्टूबर से दिखाई देगा। अगले तीन दिनों तक पूर्वांचल और मध्यांचल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मुरादाबाद में मंगलवार तक सताएगी गर्मी

मुरादाबाद में बीते रविवार को 34 डिग्री तापमान 44 डिग्री जैसी तपिश महसूस करा रहा था। मौसम विभाग के अनुसार मुरादाबादवासियों को मंगलवार तक गर्मी और उमस झेलनी होगी। हालांकि, 1 अक्टूबर से मौसम में बदलाव होगा और रुक-रुक कर बारिश शुरू हो सकती है।

दक्षिण यूपी में रुक-रुक कर बरसेंगे बादल

राज्य के दक्षिणी हिस्सों में लगातार रुक-रुक कर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। यहां ठंडी हवाओं के साथ हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को उमस से बड़ी राहत मिलेगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार