मुरैना. शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक मुरैना के होस्टल निर्माण पर करीब सात करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं और इसी सत्र से छात्र उसमें रहने भी लगे हैं लेकिन प्रोपर सुविधाएं का अभाव है। यहां रहने वाले छात्र गंदे पानी से नहाने को मजबूर हैं। क्योंकि टंकियों की सफाई नहीं होती।
एक्सीलेंस स्कूल का छात्रावाास गणेश पुरा में बॉयज स्कूल क्रमांक दो के बगल में नई बिल्डिंग में शुरू किया गया है। यह 100 सीटर है लेकिन इसमें करीब 65 छात्र होस्टलाइज्ड हैं। छात्रों के नहाने के लिए होस्टल की छत पर 18 टंकियोंं में पानी भरा गया है। लेकिन इनमें से मात्र चार टंकियो में ही ढक्कन लगे हैं। 14 टंकियों में ढक्कन नहीं हैं, टंकियों में लंबे समय से सफाई नहीं होने से गंदा पानी भरा हुआ है। टंकियों में पक्षी लेट्रिन व टॉयलेट कर रहे हैं, उसी से छात्र नहाने को मजबूर हैं। अगर समय रहते प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया तो छात्रों में त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
छात्रावास में बिजली मैकेनिक न होने पर बिजली के उपकरण खराब होने पर छात्र ही सुधारते हैं। बीते रोज स्टार्टर के तार जल गया जिसे छात्रों ने स्वयं ही सुधारा गया। बिजली का काम छात्रों द्वारा किए जाने से हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।
होस्टल में सिर्फ दो ही कर्मचारी हैं। एक तो अधीक्षक और दूसरा चौकीदार। सफाई कर्मचारी न होने से पूरी बिल्डिंग में गंदगी पसर रही है। बाथरूम व शौचालयों में गंदगी पसर रही है। कमरों में छात्र स्वयं सफाई करते हैं।
टंकियों के ढक्कन हवा बगैरह से उड़ गए हैं। उनको लगवाया जा रहा है । छात्रों को पीने के पानी के लिए आरो लगा हुआ है। स्वीपर न होने से प्रोपर सफाई नहीं हो पा रही है।
Published on:
23 Jul 2025 10:57 am