Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फिर उछला हैडपंप खनन के नाम पर हुए फर्जीवाड़े का मामला

पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार बोले: निगम से फाइल ही खो गई, आयुक्त जांच करें मेरे पास है फाइल, धरना प्रदर्शन में नगर निगम में भृष्टाचार, खाद सहित अन्य समस्याओं पर बरसे कांग्रेस नेता

मुरैना. नगर निगम एवं किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को नगर निगम पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता निगम कमिश्नर व भाजपा पर बरसे।

पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू निगम आयुक्त व भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए जमकर बरसे।लाखों रुपए खर्च कर कागजों में लगाए हैडपंप के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस नेता सिकरवार ने कहा कि एक भाजपा नेता के लेटरपैड पर मुरैना नगर निगम में दस हैडपंप लगाने का प्रस्ताव दिया गया, वह हैडपंप कागजों में लगाए गए, आज तक जांच चल रही है। जिस मौहल्ले में हैडंपप लगे, वहां के लोग उन हैडपंपों को आज तक ढूड़ रहे हैं, तीन साल में न तो जांच पूरी हो सकी है और न हैडपंप नहीं मिल रहे हैं। निगम से फाइल भी गायब कर दी। सिरकवार ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं, कमिश्नर से अगर आप ईमानदारी से काम करना चाहते हैं, तो वह फाइल मेरे पास है, लेकिन कार्रवाई होना चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा कि जिस ट्रांसपोर्ट नगर में 11 करोड़ लगा दिए, वहां आज घास खड़ी है, किन लोगों को ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का काम था, इसकी भी जांच होनी चाहिए। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला एवं प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश भर भृष्टाचार चरम पर है। देश में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान बिजली व खाद की समस्या से जूझ रहा है। धरना को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मधुराज तोमर, दीपक शर्मा, सुनील शर्मा, राजेन्द्र यादव, अशोक सिकरवार, विनीत कंषाना, यशवीर घुरैया, प्रबलप्रताप मावई आदि ने भी संबोधित किया। संचालन हरीश पाठक ने किया।

निगम कार्यालय की तालाबंदी का प्रयास, दिया ज्ञापन

कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान निगम कार्यालय के गेट पर तालाबंदी का प्रयास किया लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस ने पहले से गेट के काफी दूरी पर बेरीकेटिंग की और फोर्स तैनात कर दिया था। कांग्रेस नेता निगम कार्यालय से रैली के रूप में पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां दोपहर तीन बजे एसडीएम भूपेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया गया।

ये थी प्रमुख मांग शामिल

  • मुरैना अंचल में अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है, उनको मुआवजा दिलाया जाए।
  • खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए, किसानो को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाए।
  • नगर निगम में हुई अवैध नियुक्तियां तथा सडक़ों के फर्जी इस्टीमेट बनाकर अवैध भुगतान की जांच कर कार्रवाई की जाए।
  • काशीपुर मैन रोड उत्तमपुरा की सडक़ निर्माण कराई जाए।
  • बड़ी लालौर से कनेक्ट डब्बू का बाग की पुलिया निर्माण कराई जाए।
  • वार्ड 3 में दो महीने पूर्व से निर्माण कार्य हेतु टेंडर हो गए हैं लेकिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य आज दिनांक तक शुरू नहीं किया गया है, शुरू कराए जाएं।