Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

160 सीटों की गारंटी देने वाले को छोड़ा, EC और पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की? शरद पवार पर फडणवीस का पलटवार

Devendra Fadanvis on Sharad Pawar: सीएम फडणवीस ने कहा, राहुल गांधी के दावों के बाद ही शरद पवार यह खुलासा क्यों कर रहे हैं? इससे पहले उन्होंने कभी भी ईवीएम में हेरफेर के बारे में गांधी के दावों का समर्थन नहीं किया था।

मुंबई

Dinesh Dubey

Aug 10, 2025

Devendra Fadanvis on Sharad Pawar
देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार

महाराष्ट्र की राजनीति में चुनावी गड़बड़ी को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के हालिया दावे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा पलटवार किया है। दरअसल, शरद पवार ने शनिवार को कहा था कि 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले दो व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर राज्य की 288 में से 160 सीटें विपक्ष को जिताने की गारंटी दी थी। पवार के मुताबिक, उन्होंने उन दोनों को राहुल गांधी से भी मिलवाया था, लेकिन कांग्रेस नेता ने उनकी बात को महत्व नहीं दिया। उनका मानना था कि हमें ऐसे मामलों में नहीं पड़ना चाहिए और सीधे जनता के बीच जाना चाहिए।

रविवार को सीएम फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ नेता शरद पवार के बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, मुझे हैरानी है कि इतने बड़े नेता के पास कोई चुनाव को प्रभावित करने की गारंटी लेकर आए और न तो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई, न पुलिस से, न ही उन्होंने कोई कार्रवाई की। क्या इसका मतलब यह है कि आपने उनका इस्तेमाल करके देख लिया था? उन्होंने पवार के दावे को सिर्फ कहानी गढ़ने की कोशिश करार दिया।

फडणवीस ने आगे कहा कि चुनाव आयोग कई बार खुली चुनौती दे चुका है कि कोई ईवीएम हैक करके दिखाए, लेकिन अब तक कोई ऐसा नहीं कर पाया। उन्होंने अपील की कि झूठे आरोप लगाकर जनादेश का अपमान करना बंद होना चाहिए।

शरद पवार ने दावा किया कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो व्यक्तियों ने उनसे नई दिल्ली में मुलाकात की थी और 288 में से 160 निर्वाचन क्षेत्रों में विपक्ष की जीत की गारंटी दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें राहुल गांधी से मिलवाया। उन्होंने (गांधी ने) दोनों व्यक्तियों द्वारा कही गयी बात को नजरअंदाज कर दिया। उनका यह भी मानना था कि हमें (विपक्ष को) ऐसे मामलों में नहीं पड़ना चाहिए और सीधे जनता के पास जाना चाहिए।’’

इससे पहले मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के दावों के बाद पवार यह खुलासा क्यों कर रहे हैं? इससे पहले पवार ने कभी भी ईवीएम में हेरफेर के बारे में गांधी के दावों का समर्थन नहीं किया। चाहे कुछ भी हो, भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते हैं… गांधी ऐसी कहानियां सुनाते हैं जो सलीम-जावेद की पटकथा जैसी लगती हैं और पवार ने जो कहा है वह भी वैसी ही पटकथा लगती है।’’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132 सीट जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीट जीतीं। विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल करने वाली महाविकास आघाडी (MVA) ने अपनी हार के लिए ईवीएम में हेराफेरी को जिम्मेदार ठहराया था।

इस पूरे बयानबाजी से साफ है कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक होने वाले निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक हमले और तेज होने वाले हैं।