नागौर. जिले में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने व समाज को नशे के जहर से मुक्त करने के लिए नागौर पुलिस ने ‘ऑपरेशननीलकंठ’ की शुरुआत की है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि ‘नीलकंठ’ भारतीय संस्कृति में भगवान शिव के उस स्वरूप का प्रतीक है, जिन्होंने जहर को स्वयं पीकर सम्पूर्ण सृष्टि की रक्षा की। उसी भावना को आत्मसात करते हुए जिला पुलिस इस ऑपरेशन के तहत समाज को नशे के जहर से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।
रणनीति के तहत होगी कार्रवाई
एसपी ने बताया कि यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा, जिसमें पहला चरण प्रवर्तन होगा, जिसमें एक आक्रामक रणनीति के तहत जिले में चल रहे सभी अवैध मादक पदार्थों के व्यापार, तस्करी, वितरण नेटवर्क एवं संबंधित अपराधों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से चिह्नित ड्रग हॉट स्पॉट पर छापेमारी, साइबर मॉनिटरिंग, खुफिया इनपुट्स और मुखबिर तंत्र के माध्यम से नेटवर्क की पहचान की जाएगी। इसके साथ स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, ढाबा, रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेश निगरानी रखते हुए अपराधियों के विरुद्ध बीएनएस तथा एनडीपीएस एक्ट में कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि बीएनएस में ऐसे अपराधियों की ओर से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क करने का भी प्रावधान है, इसलिए उसके तहत कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।
जनजागरुकता अभियान के साथ भागीदारी पर जोर
अभियान के दूसरे चरण में जन जागरुकता व भागीदार पर जोर दिया जाएगा। जिसमें समाज के साथ मिलकर नशे के खिलाफ एक सांस्कृतिक और नैतिक आंदोलन का रूप दिया जाएगा। इसमें एनजीओ, स्कूल - कॉलेज के साथ एनएसएस-एनसीसी जैसे युवा संगठनों को शामिल किया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस अधिकारियों की ओर से शैक्षणिक संस्थाओं में जागरुकता व्याख्यान दिए जाएंगे। नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए मनोवैज्ञानिक सहायता एवं पुनर्वास की व्यवस्था के लिए समन्वय किया जाएगा। इसके साथ एसपी कच्छावा ने जिले के नागरिकों से यह अपील भी की है कि वे ऑपरेशन नीलकंठ में सक्रिय भागीदारी निभाएं। यदि किसी को किसी प्रकार की सूचना, संदेह या सहयोग देना हो तो वे गोपनीय रूप से पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर पर दे सकते हैं।
भेड़ गांव में दो करोड़ 20 लाख का 14 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद
पांचौड़ी. अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए डीएसटी के साथ पांचौड़ी व सदर थाना पुलिस ने दबिश देकर रविवार रात को भेड़ गांव की एक रहवासी ढाणी के पास खड्ढा खोदकर छुपाया गया बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार डीएसटी , पांचौड़ी एवं सदर पुलिस की टीम ने सोमवार रात को भेड़ गांव में श्रवणराम विश्नोई के खेत में दबिश दी। वहां गड्ढे में छुपाकर रखा 14 क्विंटल 41 किलो 780 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपी श्रवणराम पुत्र मामराज विश्नोई को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Published on:
05 Aug 2025 10:17 am