Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज बस स्टैंड्स पर अब यात्री सुविधाओं को अनिवार्य रूप से करवाना होगा उपलब्ध, चीफ मैनेजर को जिम्मा

रोडवेज के ऐसे बस स्टैंड जहां पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है, वहां के मुख्य प्रबंधकों से 30 जून तक प्रस्ताव मांगे गए हैं।

2 min read
Google source verification

रोडवेज प्रबंधन की ओर से नवाचारों के क्रम में अब मेरा बस स्टैंड मेरी जिम्मेदारी योजना को लागू किया जा रहा है। प्रथम चरण में जहां से भी निगम की बसें संचालित होती है वहां पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए मुख्य प्रबंधकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोडवेज के ऐसे बस स्टैंड जहां पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है, वहां के मुख्य प्रबंधकों से 30 जून तक प्रस्ताव मांगे गए हैं।

प्रस्ताव मांगे गए

प्रदेश के कई बस स्टैंड पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसके चलते रोडवेज प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि यात्रियों को स्टैंड पर बेहतरीन सुविधाएं मिलनी चाहिए। मुख्य प्रबंधकों के प्रस्तावों के बाद 30 अगस्त 2025 से यात्रियों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवानी होगी।

मानक सुविधाओं में ये होगा

सभी बस स्टैंड एक ही रंग के होंगे। इसके अलावा बस स्टैंड की श्रेणी अनुसार व वोल्वो के अलावा अन्य बसों के यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय की सुविधा, शुद्ध पेयजल, निशक्तों के लिए रैम्प, पूछताछ, मोबाइल चार्जिंग पाइंट सहित कुल 25 तरह की सुविधाएं शामिल की गई है।

किस श्रेणी में कितने बस स्टैंड

रोडवेज ने तीन श्रेणियों में बस स्टैंड विभाजित किए हैं। इसमें ए कैटेगरी में 10, बी में 24 व सी में 44 ऑपरेशनल व 57 नॉन आपरेशनल बस स्टैंड को शामिल किया गया है। सभी श्रेणी के बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी मुख्य प्रबंधक करेंगे।

स्वच्छता व सुरक्षा पर फोकस

रोडवेज परिसर को स्वच्छ रखने के लिए विशेष ध्यान देना होगा। श्रेणी अनुसार दिन में 3 से 5 बार सफाई करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही परिसर में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने होंगे। जिससे ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके।

एमडी ने जारी किए दिशा-निर्देश

रोडवेज की प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को बस स्टैंड प बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवानी है। इसके समयबद्ध और कठोरता से निर्देशों की पालना अनिवार्य है।

कौनसी सुविधाएं अनिवार्य

-यात्री वेटिंग हॉल
-बैठने के लिए कुर्सियां
-शौचालय की व्यवस्था
-पेयजल की सुविधा
-पंखों की व्यवस्था