mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में एक कारोबारी के बेटे ने सुसाइड कर लिया। कारोबारी ने खुद को मौत देने के लिए बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाला तरीका चुका जिसके बारे में जानकर हर किसी की रूह कांप जाए। कारोबारी के बेटे ने ग्राइंडर मशीन से बिस्तर पर अपनी गर्दन काटकर सुसाइड किया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दृश्य देख हैरान रह गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इटारसी के सुखतवा गांव में रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी अशोक साहू के बेटे उपांशु साहू उम्र 22 साल ने मंगलवार-बुधवार की रात दर्दनाक तरीके से सुसाइड कर लिया। उपांशु ने ग्राइंडर मशीन से खुद की गर्दन काटकर सुसाइड किया है। पिता अशोक साहू ने बताया कि छोटा बेटा उपांशु दुकान पर बने घर में रहता था और बाकी परिवार बस्ती के पुराने कमान में रहता है। बुधवार की सुबह जब दुकान नहीं खुली तो छत से जाकर देखा तो कमरे में खून फैला हुआ था और खून से लथपथ उपांशु बिस्तर पर पड़ा था। गर्दन के पास ग्राइंडर मशीन थी जिससे उसने अपनी गर्दन काटी है।
घटना का सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि उपांशु ने ग्राइंडर मशीन पर अपनी गर्दन रखी और फिर बटन ऑन कर दी जिससे कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस उपांशु का मोबाइल जांच में लेगी और ये पता लगाएगी कि आत्महत्या के पीछे किसी तरह का मानसिक दबाव, ब्लैकमेलिंग या कोई बीमारी वजह तो नहीं थी।
Published on:
06 Aug 2025 08:40 pm