Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2025: दिवाली से एक दिन पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, ट्रेन में घुसने के लिए जमकर हुई मारामारी!

दिवाली के दौरान चेन्नई के रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और राजमार्गों पर भारी भीड़ देखी गई, क्योंकि हजारों लोग अपने गृहनगर की ओर यात्रा कर रहे थे। 16 अक्टूबर से ही यात्रा शुरू हो गई थी, जिससे शहर के वर्ष के सबसे व्यस्त यात्रा सप्ताहांतों में से एक बना। लोग परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाने के लिए यात्रा कर रहे थे।

2 min read
Google source verification

ट्रेन में भारी भीड़। (फोटो- IANS)

दिवाली को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ है। यहां तक कि ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों ने मारामारी तक कर दी। त्योहार के मद्देनजर चेन्नई के हजारों लोगों ने 16 अक्टूबर से ही अपने घर के लिए यात्रा शुरू कर दी है, जो कि शहर के वर्ष के सबसे व्यस्त यात्रा सप्ताहांतों में से एक है।

जैसे ही लोग परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने गृहनगर की ओर निकले तो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और राजमार्गों पर भारी भीड़ देखी गई।

यात्रियों के लिए विशेष बस की व्यवस्था

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) ने चेन्नई से राज्य भर के विभिन्न जिलों के लिए कुल 20,378 विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की।

2,092 बसों के नियमित बेड़े के अलावा, 2,834 विशेष बसें प्रतिदिन सेवा में लगाई गई है, जो हजारों यात्रियों को दक्षिणी और पश्चिमी जिलों तक लेकर जाती थीं।

इतने यात्रियों ने की यात्रा

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन दिनों में ही चेन्नई से सरकारी बसों में 6,15,992 यात्रियों ने यात्रा की है। परिवहन विभाग के अनुसार, शनिवार को 4,926 बसों (नियमित और विशेष दोनों सेवाओं सहित) ने लगभग 2,56,152 यात्रियों को पहुंचाया।

अतिरिक्त सेवाओं के बावजूद, कोयम्बेडु, माधवरम और ताम्बरम सहित अधिकांश बस स्टैंडों पर भीड़भाड़ बनी रही, और यात्रियों को बस में चढ़ने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

ट्रेनों में खड़े रहे यात्री

चेन्नई सेंट्रल, एग्मोर और ताम्बरम रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ इतनी ही थी, जहां दक्षिण की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई थीं। दक्षिणी जिले की ट्रेनों में काफी भीड़ थी. कई यात्री पूरी यात्रा के दौरान खड़े रहे।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर दीपावली स्पेशल ट्रेनें कई दिन पहले ही पूरी तरह बुक हो चुकी थीं। इस बीच, जीएसटी रोड जैसे मुख्य राजमार्गों पर निजी वाहनों की संख्या ने भीड़ बढ़ा दी।

कारों की भी लंबी कतार

कारों की लंबी कतारें एक-दूसरे से सटी हुई थीं, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे तांबरम से चेंगलपट्टू तक ट्रैफिक की रफ्तार बेहद धीमी रही।

परनूर, सिंगापेरुमल कोइल और पेरुंगलथुर स्थित टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय एक घंटे से अधिक रहा तथा देर रात तक भारी यातायात की सूचना मिली।

18 लाख लोगों ने किया सफर

परिवहन विभाग के आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, लगभग 18 लाख लोग दीपावली मनाने के लिए चेन्नई से अपने गृहनगर जा चुके हैं।

इनमें से 9.5 लाख लोग ट्रेन से, 6.15 लाख सरकारी बसों से, लगभग दो लाख बसों से और 1.5 लाख निजी कारों से यात्रा कर चुके हैं।

लाखों लोगों के शहर छोड़ने के कारण शनिवार की शाम और रविवार चेन्नई में लगभग सन्नाटा पसरा रहा। आमतौर पर चहल-पहल वाली सड़कें भी शांत हो गईं।