Bihar Assembly Elections: बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनाव की तैयारियों के बीच स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) लेकर घमासान मचा हुआ है। विपक्ष लगातार एसआईआर को लेकर केंद्र पर हमलावर है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बुधवार को बड़ा दावा कर खलबली मचा दी है। मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि एसआईआर को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक नाराज है। इसकी वजह से पार्टी टूटने वाली है।
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि जेडीयू के करीब दो दर्जन विधायक पार्टी छोड़ने वाले है। उनका कहना है कि एसआईआर को लेकर जेडीयू के विधायक काफी नाराज है। इसकी वजह से हर विधानसभा क्षेत्र से 25 से 30 हजार मतदाता के नाम कट गए है। जेडीयू विधायकों को हार का डर सता रहा है।
मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके इशारे पर चुनाव आयोग ने गरीब शोषित वंचितों का मतदान करने का अधिकार छीन लिया है। बड़ी संख्या में इन लोगों का वोटिंग लिस्ट से नाम हटा दिया गया है। जेडीयू के विधायक सब देखकर काफी नाराज है। सीएम नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए है। सीएम नीतीश को अपने विधायकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।
आरजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू विधायक जल्द महागठबंधन में शामिल होंगे, क्योंकि चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इसे साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि जिन 65 लाख वोटरों का नाम हटाया है हिम्मत है तो उसका कारण बताए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी आयोग बन गया और उसी प्रकार से काम कर रहा है।
Published on:
06 Aug 2025 04:11 pm