Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election: जीरो पर आउट हुए VIP के मुकेश सहनी की नहीं गई अकड़, जनता को बताया नासमझ और गरीब

विआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने चुनाव परिणाम आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, उन्होंने महिलाओं को 1 लाख 90 हजार रुपये देने का वादा किया। लोग गरीब हैं, और इसीलिए उन्होंने उन्हें वोट दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Nov 14, 2025

Mukesh Sahni

मुकेश सहनी (फोटो- एएनआई)

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो गए है। NDA भारी बहुमत के साथ 200 पार सीटों पर जीत हासिल कर के फिर से सरकार बनाने जा रही है। वहीं बात की जाए विपक्षी गठबंधन की इन चुनावों में विपक्षी दलों की भारी किरकिरी हुई। महागठबंधन सिर्फ 32 सीटों पर आगे है जिसमें से 27 सीटों पर राजद ने बढ़त बनाई है। 61 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस की बात की जाए तो वह सिर्फ दो सीटों पर जीतती नजर आ रही है। विपक्षी गठबंधन में शामिल कई दल तो ऐसे है जो इन चुनावों में अपना खाता खोलने में भी असमर्थ रहे है। इन्हीं में से एक मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) है, जिसका पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया।

जनता समझी नहीं, इसलिए NDA को वोट दिया

बूरी तरह से हारने के बाद भी सहनी अभी तीखे तेवर में है और अपनी नाकामी की जिम्मेदारी लेने की बजाय जनता को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है। सहनी का कहना है कि जनता नासमझ और गरीब है इसिलिए उन्होंने NDA को वोट दिया। वोटों की गिनती के दौरान जब सहनी से मीडिया ने NDA की जीत को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, हमने जनता के लिए लड़ाई लड़ी और लोगों को सब कुछ बताकर अपना कर्तव्य पूरा किया। यह जनता पर निर्भर है, और वे (जनता) समझ नहीं पाई, इसलिए उन्होंने अपना जनादेश बीजेपी और नीतीश जी को दिया।

जनता को जो पैसे देने का वादा किया इसलिए जीते

सहनी ने यह भी कहा कि NDA ने जनता को जो पैसे देने की घोषणा की थी उसी के चलते वह जीते है। सहनी ने कहा, मैं उन्हें बधाई देता हूं, लेकिन उनकी जीत के पीछे कई कारण हैं। उन्होंने महिलाओं को 1 लाख 90 हजार रुपये देने का वादा किया। लोग गरीब हैं, और इसीलिए उन्होंने उन्हें वोट दिया। चुनावों में हार के बाद सहनी का बयान शर्मनाक है। वह अपनी हार की जिम्मेदारी लेने की बजाय जनता को नासमझ बता रहे जो कि पूरी तरह से गलत है।

15 उम्मीदवार लेकिन एक भी नहीं जीता

महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के सपने देखने वाले सहनी की इन चुनावों में बूरी हार हुई है। उनकी पार्टी एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई। सहानी की पार्टी के 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे लेकिन इनमें से एक को भी बढ़त मिलती नहीं दिख रही है। अखिलेश ने सहनी और उनकी पार्टी पर भरोसा कर के उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन वह गठबंधन के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद साबित नहीं हुए।