Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CPI ML List: सीट बंटवारे से पहले सीपीआई (माले) ने जारी की 18 प्रत्याशियों की सूची, जानें किसे मिला टिकट

CPI ML Candidates List: भाकपा माले ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

2 min read

पटना

image

Ashib Khan

Oct 14, 2025

भाकपा माले की पहली सूची जारी (Photo-IANS)

CPI ML List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। इससे पहले भाकपा (माले) की पहली सूची जारी हो गई है। इस लिस्ट में 18 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। माले के राज्य कार्यालय सचिव परवेज ने कहा कि पार्टी ने अभी तक 18 सीटें फाइनल की है, उसकी लिस्ट जारी की है। बाकी सीटों के लिए महागठबंधन के घटक दलों से बातचीत जारी है।

किसे कहां से मिला टिकट

विधानसभा प्रत्याशी का नाम
तरारीमदन सिंह चंद्रवंशी
अगिआंवशिवप्रकाश रंजन
आरा कयामुद्दीन अंसारी
डुमरांवअजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
काराकाटअरुण सिंह
अरवल महानंद सिंह
घोषी रामबली सिंह यादव
पालीगंजसंदीप सौरभ
फुलवारीगोपाल रविदास
दीघा दिव्या गौतम
दरौलीसत्यदेव राम
जिरादेईअमरजीत कुशवाहा
दरौंदा अमरनाथ यादव
भोरे जितेंद्र पासवान
सिकटावीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
वारिसनगर फूलबाबू सिंह
कल्याणपुररंजीत राम
बलरामपुरमहबूब आलम

सुशांत सिंह राजपूत की बहन को मिला टिकट

भाकपा माले ने सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम को टिकट दिया है। पार्टी ने गौतम को दीघा से प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा दो मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है।

क्या महागठबंधन में है खटपट

बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारा हो गया है लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। दरअसल, सीट बंटवारे से पहले भाकपा माले ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई ऐसी सीटें हैं जिन पर RJD और माले दोनों दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बातचीत में देरी होने पर माले ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी।

पहले चरण के लिए नामांकन के बचे तीन दिन

बिहार विधासनभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन करने के लिए महज तीन दिन ही बचे हैं। पहले फेज की वोटिंग के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। ऐसे में सबकी नजर अब महागठबंधन पर टिकी हुई है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कब होगा। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।