Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है, जबकि दो जवान शहीद हुए हैं। वहीं, 11 जवान घायल हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के एक अधिकारी भी शहीद हुए हैं, जबकि एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है। घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। माना जा रहा है कि यहां दो से तीन आकंकी छिपे हुए हैं।
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के अनुसार, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। यह बीते कई दशकों में सबसे लंबा चलने वाला आतंक विरोधी अभियान बन गया है।
Updated on:
09 Aug 2025 10:51 am
Published on:
09 Aug 2025 08:59 am