Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, पहली लिस्ट हुई जारी

AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने का प्रयास किया था। इसके लिए AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को पत्र भी लिखा था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। 

2 min read

पटना

image

Ashib Khan

Oct 11, 2025

AIMIM ने विधानसभा सीटों की सूची की जारी (Photo-IANS)

Bihar Election 2025: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर शनिवार को ऐलान हो गया है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, अभी जिन सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी उसकी पहली सूची जारी की गई है। दरअसल, AIMIM की पहली सूची में 16 जिलों की 32 विधानसभा सीटों का नाम है। हालांकि अभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

AIMIM की पहली सूची

जिलाविधानसभा का नाम
किशनगंजबहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशनगंज विधानसभा
पूर्णियाअमौर, बायसी और क़स्बा विधानसभा
कटिहारबलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कदवा विधानसभा
अररियाजोकीहाट और अररिया विधानसभा
गया शेरघाटी और बेला विधानसभा
मोतिहारीढाका और नरकटिया विधानसभा
नवादानवादा शहर विधानसभा
जमुईसिकंदरा विधानसभा
भागलपुरभागलपुर और नाथनगर विधानसभा
सिवानसिवान विधानसभा
दरभंगाजाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम विधानसभा
समस्तीपुरकल्याणपुर विधानसभा
सीतामढ़ीबाजपट्टी विधानसभा
मधुबनीबिस्फी विधानसभा
वैशालीमहुआ विधानसभा
गोपालगंजगोपालगंज विधानसभा

20 सीटों पर लड़ा था चुनाव

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 5 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि बाद में चार विधायकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस बार AIMIM 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है।

तीसरा विकल्प पेश करने की कोशिश

बिहार AIMIM अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हम बिहार चुनाव में तीसरा विकल्प पेश करने की कोशिश में लगे हैं। रविवार को कुछ घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, फिलहाल 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना है। आगे जो होगा, देखा जाएगा।

गठबंधन का किया था प्रयास

बता दें कि बिहार में AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने का प्रयास किया था। इसके लिए AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को पत्र भी लिखा था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। 

दो चरणों में होंगे मतदान

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है। इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। दरअसल, इस बार प्रशांत किशोर और तेज प्रताप के चुनावी मैदान में उतरने से चुनाव रोचक हो गया है।