Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IFS Officer Suicide: दिल्ली में एक IFS अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, सामने आई ये बड़ी वजह

IFS Officer Suicide Delhi: MEA ने एक बयान जारी कर मौत की पुष्टि की है तथा गोपनीयता बनाये रखने का अनुरोध किया है। IFS अधिकारी जितेंद्र रावत उत्तराखंड के रहने वाले थे।

भारत

Akash Sharma

Mar 07, 2025

सड़क हादसे में दो की मौत (Photo source- Patrika)
सड़क हादसे में दो की मौत (Photo source- Patrika)

IFS Officer Suicide Delhi: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में शुक्रवार सुबह भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहचान जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के लिए बनी कॉलोनी में स्थित अपने सरकारी आवास की छत से सुबह 6 बजे छलांग लगा दी।

MEA ने की ये अपील

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर मौत की पुष्टि की है तथा गोपनीयता बनाये रखने का अनुरोध किया है। MEA ने कहा, 'विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 7 मार्च की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया। मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। शोक की इस घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, आगे कोई विवरण जारी नहीं किया जा रहा है।

डिप्रेशन से थे पीड़ित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IFS ऑफिसर जितेंद्र रावत डिप्रेशन से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। वह अपनी मां के साथ पहली मंजिल पर रहते थे और उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। जानकारी के अनुसार जब जितेंद्र रावत की मृत्यु हुई तब उनकी मां घर पर ही थीं। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी।पुलिस इस दुखद घटना की जांच कर रही है।

हेल्पलाइन से लें मदद

यदि आपको या आपके किसी जानकार को सहायता की आवश्यकता है या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो अवसाद से ग्रस्त है और उसे सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया अपने निकटतम मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें


मानसिक स्वास्थ्य के लिए वांड्रेवाला फाउंडेशन- 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS आईकॉल- 022-25521111 (सोमवार-शनिवार: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक)