Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Forecast: इस राज्य के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी गरज के साथ तूफान की चेतावनी

IMD ने तमिल नाडु के 15 जिलों में भारी वर्षा के साथ गरज और तूफान का अनुमान लगाया जताया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।

2 min read

भारत

image

Siddharth Rai

Oct 04, 2025

Heavy Rain Alert In West Bengal

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान

IMD Rain forecasts, Weather report: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार, यानि 4 अक्टूबर को तमिल नाडु समेत कई राज्यों में मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विलुपुरम, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलाई, कृष्णागिरी, धर्मपुरी और रामनाथपुरम जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना है।

तमिलनाडु और पड़ोसी क्षेत्रों में मौसम का अलर्ट

  • तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराइकाल में एक-दो स्थानों पर तूफानी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है।
  • चेन्नई में अधिकतम तापमान लगभग 33°C और न्यूनतम तापमान लगभग 24°C तक रहने का अनुमान है।
  • मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।
  • दक्षिण और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय जलक्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल व अंडमान सागर में खराब समुद्री मौसम की संभावना है।

भारी बारिश की संभावना वाले मुख्य स्थान:
मयिलादुतुराई, कराइकाल, तिरुवरुर, थंजावुर, तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, विलुपुरम, पुदुचेरी, कल्लाकुरीची, सलेम, नमक्कल, कुड्डालोर, अरियालूर, नागपट्टिनम

दिल्ली-एनसीआर में 6 अक्टूबर से बदलेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल उमस और गर्मी जारी है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर से तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। विभाग ने इस दौरान ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जो 7 अक्टूबर तक लागू रहेगा। 4 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।

कश्मीर में बर्फबारी की शुरुआत

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई।

  • गुलमर्ग (बारामूला) के अफरवत क्षेत्र और अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप में बर्फ गिर चुकी है।
  • श्रीनगर और आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई।
  • मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ रविवार से जम्मू-कश्मीर और आस-पास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।

बिहार और पूर्वी भारत में इन तारीखों को भारी बारिश का अनुमान

बिहार में 5 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है। ओडिशा में 2 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड और अंडमान-निकोबार में भी अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

हरियाणा और पंजाब बारिश का अलर्ट

हरियाणा के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 4 अक्टूबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, जिसके कारण राज्य में बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। पंजाब में भी 6 अक्टूबर को भारी बारिश का अनुमान है।