7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IndiGo को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम, DGCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

IndiGo Crisis: उड़ान में देरी और रद्दीकरण पर भारत के विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइन के CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Saurabh Mall

Dec 06, 2025

IndiGo Crisis Latest Update

इंडिगो संकट: DGCA ने इंडिगो CEO को दिया नोटिस। उड़ान देरी और रद्दीकरण पर 24 घंटे में जवाब मांगा (इमेज सोर्स: पत्रिका डॉट कॉम)

IndiGo Crisis Latest Update: इंडिगो के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। उड़ानों में देरी और लगातार कैंसिलेशन से परेशान यात्रियों की शिकायतों ने आखिर DGCA को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। इसके लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया गया है। इन 24 घंटों में अगर इंडिगो अपना बचाव ठीक से नहीं कर पाया, तो उस पर भारी-भरकम वित्तीय जुर्माना लग सकता है। यानि अब इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) को हर चूक का हिसाब देना ही होगा।

डीजीसीए का क्या है कहना?

डीजीसीए का मानना है कि इंडिगो में लगातार हो रही देरी और उड़ानें रद्द होने की बड़ी वजह एयरलाइन की खराब प्लानिंग और प्रबंधन है। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने साफ कहा कि इंडिगो फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) को लागू करने में जितनी तैयारी और निगरानी जरूरी थी, कंपनी उतनी नहीं कर पाई। इसी वजह से ऑपरेशन्स बुरी तरह गड़बड़ा गए।

डीजीसीए ने सीईओ को ठहराया जिम्मेदार

नोटिस में यह भी बताया गया कि जब फ्लाइटें देर से चलीं, कैंसिल हुईं या यात्रियों को बोर्डिंग से रोका गया, तब इंडिगो उन्हें जरूरी जानकारी और सहायता देने में नाकाम रही। डीजीसीए ने सीधे एयरलाइन के सीईओ को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यात्रियों को भरोसेमंद सेवा देना उनकी जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी ठीक से निभाई नहीं।