IMD Warning: देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मानसून के कारण कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी भी हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 6-7 जुलाई के दौरान पूर्वी भारत में तेज बारिश हो सकती है। वहीं 4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है और 6 और 7 जुलाई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में इसकी तीव्रता चरम पर होगी।
मौसम विभाग के अनुसार 4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। 4 से 10 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी वर्षा हो सकती है। 4 से 7 जुलाई के दौरान झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, 4 जुलाई और 7 से 9 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 4 से 10 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। IMD के मुताबिक 4, 5 और 8 से 10 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और 04-08 जुलाई के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा होगी।
Updated on:
04 Jul 2025 06:43 pm
Published on:
04 Jul 2025 06:42 pm