मानसून (Monsoon) के इस सीज़न में देशभर में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मानसून की रफ्तार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बरकरार है। कभी मानसून की रफ्तार तेज़ हो जाती है और भारी बारिश होती है, तो कभी मानसून की रफ्तार धीमी हो जाती है जिससे हल्की बारिश होती है। हालांकि मानसून के ट्रैक पर रहने से देशभर में रुक- रुककर बारिश जारी है। इससे तापमान में कभी गिरावट देखने को मिलती है, जिससे गर्मी से राहत मिलती है, तो कभी पारा चढ़ जाता है, जिससे लोगों को गर्मी सताती है। हालांकि मानसून के इस सीज़न में हुई बारिश से देशभर के कई तालाब, नदियाँ और बांध भर गए हैं। कई जगह तो मूसलाधार बारिश से बाढ़, बादल फटना जैसी घटनाएं भी देखने को मिली हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने अगले 72 घंटों में मानसून के करवट लेने और देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में इस बार मानसून जमकर बरसा है और राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। गौर करने वाली बात यह भी है कि राजस्थान में मानसून की रफ्तार में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है। इससे राज्य में रुक-रूककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग के अलर्ट अनुसार अगले 72 घंटों में राजस्थान में मानसून करवट लेगा और कई जिलों में जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान कई जगह आंधी, बिजली गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में इस दौरान रिमझिम बारिश का भी अनुमान है।
देश की राजधानी दिल्ली में इस बार उतनी बारिश नहीं हुई, जितनी उम्मीद की जा रही थी। दिल्ली में भी मानसून की रफ्तार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले कुछ दिन में दिल्ली में मानसून ने रफ्तार पकड़ी, जिससे रुक-रूककर अच्छी बारिश हुई है। अगले 72 घंटों पर गौर करें, तो मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कई जगह तेज़ तो कई जगह हल्की बारिश का अलर्ट है। इस दौरान तेज़ हवाओं और आंधी की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में मानसून के करवट लेने का अलर्ट जारी किया है। इसके असर से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तरपश्चिम भारत की बात करें, तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में अगले 72 घंटों में जमकर बादल बरसेंगे। उत्तरीपूर्व भारत में मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में कई जगह अगले 72 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी भारत की बात करें, तो महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात-सौराष्ट्र और कोंकण में कई जगह अगले 72 घंटे में भारी तो कुछ जगह हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 72 घंटों के दौरान दक्षिणी भारत में भी मानसून करवट लेगा और तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, यनम, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप में भी कई जगह तेज़ बारिश हो सकती है। पूर्वी और मध्य भारत के मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कई इलाकों में अगले 72 घंटों में भारी बारिश तो कई जगह हल्की बारिश होने का अलर्ट है।
Updated on:
02 Sept 2025 08:05 pm
Published on:
28 Aug 2025 04:09 pm