Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Murder Mystery: दोस्ती में दखल किया तो प्रेमिका की सहेली का रेत दिया गला

Murder Mystery : प्रेम-प्रसंग के बीच दखल देना एक युवती को भारी पड़ गया। प्यार की राह में बाधा बनने पर एक युवक अपनी प्रेमिका की सहेली का गला रेत दिया। प्रेम प्रसंग में अलग तरह मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में खौफनाक मर्डर की तस्वीर सामने आई तो पुलिस ने चार दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Murder Mystery : दोस्ती में दखल किया तो प्रेमिका की सहेली का रेत दिया गला
Murder Mystery : दोस्ती में दखल किया तो प्रेमिका की सहेली का रेत दिया गला

Murder Mystery: प्रेम-प्रसंग के बीच दखल देना एक युवती को भारी पड़ गया। प्यार की राह में बाधा बनने पर एक युवक अपनी प्रेमिका की सहेली का गला रेत दिया। प्रेम प्रसंग में अलग तरह मर्डर मिस्ट्री (murder mystery ) का खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में खौफनाक मर्डर की तस्वीर सामने आई तो पुलिस ने चार दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेम प्रसंग में हत्या की यह घटना आईटी सिटी बेंगलूरु (Bangalore) की है। जहां गत 23 जुलाई को गल्र्स पीजी में रहने वाली एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या होने का संदेह हुआ। लेकिन पुलिस की जांच आगे बढ़ी और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, तब खुलासा हुआ कि बेंगलूरु में कृति नाम की युवती की हत्या के पीछे का राज क्या था।

आरोपी युवक कृति की सहेली से प्रेम करता था

पुलिस के अनुसार भोपाल में रहने वाला युवक अभिषेक बेंगलूरु में कृति की सहेली से प्रेम करता था। कृति को अभिषेक का चाल-चलन सही नहीं लगा। इसलिए उसने अपनी सहेली को अभिषेक के साथ दोस्ती रखने से रोका। वह अपनी सहेली को युवक के कब्जे से निकाल कर अपने साथ ले आई तो यह बात युवक को नागवार गुजरी और युवक ने कृति का गला रेत दिया। घटना का सीसीटीवी का वीडियो वायरल हुआ तो शहर में सनसनी फैल गई।

आरोपी की गर्लफ्रेंड नहीं थी कृति

दक्षिण-पूर्व संभाग पुलिस ने 23 जुलाई को कोरमंगला में एक पीजी में घुस कर एक युवती बेरहमी से हत्या (murder mystery) के आरोपी अभिषेक (27) को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। दक्षिण-पूर्व संभाग की पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि पुलिस जांच करने के बाद भोपाल गई थी। वहां से अभिषेक को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया और ट्रांजिट वारंट पर बेंगलूरु शहर लाया गया। कोरमंगला पुलिस थाने में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में यह बात अब उजागर हुई है कि मृतक कृति कुमारी (24) अभिषेक की गर्लफ्रेंड नहीं थी। पहले यही कहा गया था कि कृति और अभिषेक एक ही कम्पनी में काम करते थे और उनके बीच प्रेम था। लेकिन आरोपी से पूछताछ में अलग ही मामला सामने आया है।

सहेली को नजरबंद कर रखा था

पुलिस के अनुसार अभिषेक कृति की सहेली से प्रेम करता था। सहेली को अभिषेक से छुड़ाने की कोशिश में कृति मारी गई। आरोपी ने अपनी प्रेमिका को हत्या के तीन दिन पहले से एक कमरे में नजरबंद कर रखा था। कृति की सहेली भी उसी पीजी में रहती थी, जहां कृति रहती थी। सहेली के पीजी नहीं लौटने पर कृति परेशान थी। बाद में कृति ने अपनी सहेली को कमरे से बाहर लाने की योजना बनाई और अपने दोस्तों के साथ जाकर अपनी सहेली को छुड़ा कर ले आई।

मौत से संघर्ष करती कृति चिल्लाई, किसी ने मदद नहीं की

जब आरोपी अभिषेक को यह बात पता चली तो वह कृति से बहुत नाराज हुआ। इसी कारण उसने पीजी में घुस कर कृति की हत्या कर दी। कृति ने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष किया। खून से लथपथ कृति चिल्लाती रही, लेकिन पीजी में मौजूद युवतियां उसकी मदद करने नहीं आईं। अभिषेक केवल एक मिनट में कृति का गला रेत कर हाथ में मोबाइल देखता हुआ बाहर चला गया। यह सारा नजारा पीजी में लगे सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड किया है।

यह भी पढ़ें : Bangalore : युवक ने महिला पीजी में घुस कर की युवती की हत्या