Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rat Fever: चूहों की रेलमपेल से 8 छात्र बीमार, इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद रखने का आदेश, मेस और कैंटीन का लाइसेंस रद्द

तमिलनाडु के इंजीनियरिंग कॉलेज में आठ छात्र लेप्टोस्पायरोसिस पॉजिटिव पाए गए। क्या होती है ये बीमारी और इसके लक्षण क्या होते हैं, जानिए।

2 min read
Google source verification
Rat Fever Causes

नेल्लई में 8 छात्रों में लेप्टोस्पाइरा नामक बीमारी के लक्षण पाए गए। (Photo: IANS)

Rat Fever Causes: तिरुनेलवेली के निकट नेल्लई के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के आठ छात्र रैट फीवर (लेप्टोस्पायरोसिस) से ग्रस्त पाए गए।

प्रशासन ने परिसर, छात्रावास और उसकी मेस-कैंटीन का परीक्षण करने के बाद अस्वच्छ हालात को देखते हुए अगले आदेश तक कॉलेज संचालन स्थगित करने का आदेश दिया है। नेल्लई के कॉलेज में विभिन्न राज्यों के करीब एक हजार छात्र पढ़ते हैं। काॅलेज के सभी विद्यार्थियों के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जा रहा है।

बीमार छात्रों को नगरकोइल में कराया गया दाखिल

सरकारी सूत्रों के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र को तबियत बिगड़ने पर नागरकोइल के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह लेप्टोस्पायरोसिस पॉजिटिव पाया गया। अस्पताल की रिपोर्ट पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने छात्रावास का निरीक्षण किया तो सात अन्य छात्रों में भी समान लक्षण पाए जाने पर करवाई गई जांच में लेप्टोस्पायरोसिस निकला। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

अनुपचारित पानी, घूम रहे थे चूहे-कीड़े-बिल्लियां

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रावास व कैंटीन का निरीक्षण किया तो वहां पीने और खाना पकाने के लिए अनुपचारित पानी का उपयोग किया जा रहा था। कॉलेज के शौचालय अस्वच्छ थे और कैंटीन में चूहे, कीड़े-मकोड़े और बिल्लियां घूमती मिलीं। प्रशासन ने मेस और कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया है और स्वच्छ वातावरण व मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

सतर्क रहें: क्या है लेप्टोस्पायरोसिस, क्या हैं लक्षण

यह एक जीवाणुजन्य बीमारी है जो लेप्टोस्पाइरा नामक बैक्टीरिया के कारण होती है और जानवरों से मनुष्यों में फैलती है। यह दूषित मिट्टी या पानी के संपर्क में आने या चूहाें जैसे संक्रमित जानवरों के मूत्र से सीधे संपर्क में आने से से फैलता है। लक्षण हल्के से लेकर गंभीर हो सकते हैं, जिनमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और गुर्दे व लीवर की क्षति शामिल है। रोकथाम में स्वच्छता, दूषित पानी से बचना और सुरक्षात्मक कपड़े पहनना शामिल है। लापरवाही और समय पर सही इलाज नहीं मिलने पर जानलेवा हो सकता है।



बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग