Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकी उमर के वायरल वीडियो पर ओवैसी का आया रिएक्शन, सुसाइड बॉम्बर पर क्या बोले AIMIM चीफ

लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए आत्मघाती कार धमाके के बाद मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी का पुराना भड़काऊ वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। ओवैसी ने वीडियो की निंदा करते हुए इसे इस्लाम-विरोधी और आतंकवाद बताया।

2 min read
Google source verification
Owaisi

आतंकी उमर के वीडियो पर ओवैसी का बयान (IANS)

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम हुए आत्मघाती कार बम धमाके के मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उमर फिदायीन (सुसाइड) हमलों को जायज ठहराते और जिहाद के नाम पर लोगों को भड़काते नजर आ रहा है।

उमर के वीडियो पर क्या बोले ओवैसी

AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो की कड़ी आलोचना की है। ओवैसी ने साफ शब्दों में कहा, “इस्लाम में खुदकुशी (आत्महत्या) सख्त हराम है। निर्दोष लोगों की हत्या सबसे बड़ा गुनाह है। उमर उन नबी ने जो कहा और जो किया, वह इस्लाम के खिलाफ है और देश के कानून के खिलाफ है। यह आतंकवाद है, इसके लिए कोई सफाई नहीं दी जा सकती।” ओवैसी ने उमर के उस दावे को झूठा बताया जिसमें वह सुसाइड बॉम्बिंग को जिहाद का हिस्सा बता रहा था।

10 नवंबर को हुआ धमाका

10 नवंबर शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक चलती हुई कार में जोरदार धमाका हुआ था। शुरू में इसे CNG सिलेंडर फटना समझा गया था, लेकिन जांच में पता चला कि यह आत्मघाती हमला था। कार चला रहा शख्स ही हमलावर था जिसने खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

NIA की जांच में नया खुलासा

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष NIA अदालत ने मामले में एक और आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 10 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया है। जांच में पता चला है कि जसीर ने उमर उन नबी को तकनीकी मदद मुहैया कराई थी और हमले की साजिश में उसका अहम रोल था।

वायरल हो रहा वीडियो पुराना

उमर उन नबी का वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन लाल किला हमले के बाद इसे फिर से शेयर किया जा रहा है, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया पर सतर्कता बरत रही हैं।

#Delhiblastमें अब तक