11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दिल्ली विधानसभा में ‘फांसी घर’ को लेकर हंगामा, आतिशी को बाहर निकाला

Delhi Assembly session: लगातार हंगामे और नारेबाजी की वजह से विधानसभा अध्‍यक्ष विजेंद्र गुप्‍ता ने विपक्ष की नेता आतिशी को सदन से बाहर निकाल दिया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर नारेबारी की।

दिल्ली विधानसभा सत्र में आतिशी (Photo-IANS)

Phansi Ghar: दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विवादित मुद्दों को लेकर काफी हंगामा हुआ। आज सत्र में फांसी घर का मुद्दा, दिल्‍ली प्राइवेट स्‍कूल एजुकेशन बिल को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। लगातार हंगामे और नारेबाजी की वजह से विधानसभा अध्‍यक्ष विजेंद्र गुप्‍ता ने विपक्ष की नेता आतिशी को सदन से बाहर निकाल दिया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर नारेबारी की। AAP विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है।

कपिल मिश्रा का आप पर जोरदार हमला

मानसून सत्र में चर्चा के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। अध्यक्ष स्वतत्रं होता है लेकिन आप ने गुलाम बना के रखा था। पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सदन में लोकतंत्र की ​धज्जियां का मजाक बनाया गया।

दिल्ली के एक भी मुद्दे पर चर्चा नहीं : आतिशी

सदन से बाहर आने के बाद विपक्ष नेता आतिशी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला। आतिशी ने कहा कि हम चाहते है कि विधानसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैने खुद कानून व्यवस्था, हमारे विधायक दल ने झुग्गियों तोड़े जाने पर, 10 साल पुरानी गाड़ियों को हटाए जाने पर चर्चा की मांग की थी। लेकिन विधानसभा में ऐसे मुद्दे पर चर्चा की जा रही है जिसका कोई मतलब ही नहीं है। दिल्ली के एक भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो रही है। दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। जब हम इसे उठते हैं तो हमको बाहर कर दिया गया।

'जेलों के अलावा गुप्त स्थानों पर भी देते थे फांसी'

आतिशी ने ​बाहर आकर फांसी घर पर बात करते हुए कहा कि फांसी के लिए अंग्रेजों ने गुपचुप जगह बनाई थी। वे सिर्फ जेलों में नहीं गुप्त स्थानों पर भी भी फांसी देते थे। उन्होंने कहा कि जेल गया हुआ शख्स इतिहास के बारे में जानकारी दे रहा है। ⁠दो लिफ्ट रूम है, कह रहे है कि एक तरफ फांसी देते थे दूसरी तरफ़ से खाना ही लाते थे। दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी अंग्रेजों को बचाने की कोशिश कर रही है।