7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम BJP की पोस्ट की गई वीडियो को लेकर SC ने भेजा नोटिस, मुस्लिमों की छवि बिगाड़ने का लगाया आरोप

असम बीजेपी द्वारा एक्स पर शेयर की गई वीडियो को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। वीडियो को मुस्लिमों की छवि बिगाड़ने वाला बताया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Oct 07, 2025

SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई (Photo-IANS)

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को असम बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो को हटाने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। जस्टिस विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने नोटिस जारी करते हुए BJP असम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से जवाब मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर होगी।

BJP असम ने शेयर किया था वीडियो

बता दें कि याचिका में 15 सितंबर को 'भाजपा असम प्रदेश' हैंडल से एक वीडियो शेयर की गई थी, जिसमें कहा गया कि अगर बीजेपी सत्ता में नहीं रहती तो असम पर मुस्लिमों का कब्जा हो जाएगा। इस वीडियो से मुस्लिमों की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई।  

वीडियो में दिखाए गए मुस्लिम लोग

एक वकील के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया कि वीडियो में स्पष्ट रूप से मुस्लिम लोग चाय बागानों, गुवाहाटी हवाई अड्डे, असम रंगहर, गुवाहाटी स्टेडियम और गुवाहाटी शहर पर कब्जा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अवैध रूप से मुस्लिम प्रवासी असम में आ रहे हैं और सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो को हटाने की थी मांग

याचिकाकर्ता ने इस वीडियो को तत्काल हटाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता द्वारा कहा गया- वीडियो का व्यापक संदेश यह है कि किसी भी राज्य का सबसे बुरा हश्र मुसलमानों द्वारा उस पर कब्ज़ा करना हो सकता है और इस आश्वासन के आधार पर कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो राज्य को इससे बचाया जाएगा, समर्थन मांगा जा रहा है।

कई संगठनों ने भी किया विरोध

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया था। संगठनों ने असम की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ जनता का वोट लेना चाहती है। जिसके लिए वह मुसलमानों की छवि खराब कर रही है।