Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holidays: चक्रवात मोंथा के कारण इन राज्यों में 29 अक्टूबर को बंद रहेगी स्कूल, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

School Closed: चक्रवात मोंथा से जुड़ी भारी बारिश की चेतावनी के कारण आंध्र प्रदेश के कई जिलों में स्कूल 27 से 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। ओडिशा के गजपति जिले में सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और कॉलेज 30 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

2 min read
Google source verification
School Holidays

बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज (प्रतीकात्मक चित्र)

School Holiday, October 29: दिवाली के बाद देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल खुल गए है। लेकिन इस बार चकवात मोंथा की वजह से कुछ राज्यों में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। चक्रवात मोंथा के अलर्ट के कारण कुछ राज्य के स्कूल बंद रहेंगे। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण से चक्रवात मोंथा उत्पन्न हो रहा है, इससे स्कूल बंद रहेंगे। चक्रवात के तीव्र होने के परिणामस्वरूप, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों ने चुनिंदा जिलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

आंध्र प्रदेश मोंथा चक्रवात से संबंधित स्कूलों का अपडेट:

चक्रवात मोंथा से जुड़ी भारी बारिश की चेतावनी के कारण आंध्र प्रदेश के कई जिलों में स्कूल 27 से 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। चक्रवात के प्रभाव के कारण, पूर्वी गोदावरी, अन्नामय्या, कडप्पा, एनटीआर, बापटला, कृष्णा और गुंटूर जिलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है। स्थिति बढ़ जाने पर अन्य जिलों में भी छुट्टियों की घोषणा की जा सकती है।

ओडिशा के स्कूलों से जुड़ी जानकारी:

ओडिशा के गजपति जिले में सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और कॉलेज, माहा चक्रवात के ख़तरे के कारण 30 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। आठ दक्षिणी ज़िलों को रेड ज़ोन घोषित किया गया है। इसके अलावा, चक्रवात के कारण, ओडिशा के अधिकारियों ने सभी 30 ज़िलों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी है।

बिहार के स्कूलों से जुड़ी जानकारी:

छठ पूजा के कारण बिहार भर के स्कूल 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे और 30 अक्टूबर को ही खुलेंगे।

आंध्र प्रदेश में 76,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया

एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 76,000 लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया, जबकि आंध्र प्रदेश सरकार ने विभिन्न स्थानों पर 219 चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की। सीएमओ ने कहा है कि भीषण चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के प्रभाव से आंध्र प्रदेश में 38,000 हेक्टेयर में फैली खड़ी फसलें और 1.38 लाख हेक्टेयर में बागवानी फसलें नष्ट हो गईं।

स्कूल छुट्टी की सूची (29 अक्टूबर 2025)

क्रमांकराज्य का नामछुट्टी का कारणटिप्पणी / स्थिति
1आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)चक्रवात मोंथा के कारण भारी वर्षा और तेज हवाएँकई जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी
2ओडिशा (Odisha)चक्रवात के असर से दक्षिणी जिलों में भारी बारिशराज्य सरकार ने 28 से 30 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की
3तमिलनाडु (Tamil Nadu)तटीय क्षेत्रों में Cyclone Montha से वर्षा की चेतावनीकुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को बंद किया
4बिहार (Bihar)छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाशराज्यभर के सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी
5झारखंड (Jharkhand)छठ पर्व एवं मौसम की स्थितिअधिकांश जिलों में 27 से 29 अक्टूबर तक स्कूल बंद
6पश्चिम बंगाल (West Bengal)छठ पूजा के चलते सीमित छुट्टियाँबिहार सीमा से लगे कुछ जिलों में स्कूलों में अवकाश
7दिल्ली (Delhi NCT)छठ पूजा28 और 29 अक्टूबर को स्कूल बंद, 30 अक्टूबर से पुनः खुलेंगे