10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अभिषेक बने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में महिला टीम के कोच

गुजरात के अभिषेक चन्देल एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के महिला कोच बने हैं। अभिषेक इस समय केरल राज्य के खेल एवं युवा सेवा निदेशालय में कुश्ती कोच के रूप में सेवा दे रहे हैं।

Abhishek
अभिषेक चन्देल

. गुजरात के अभिषेक चन्देल एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के महिला कोच बने हैं। अभिषेक इस समय केरल राज्य के खेल एवं युवा सेवा निदेशालय में कुश्ती कोच के रूप में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के नजफगढ़ में आयोजित यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से लेवल-1 कोचिंग कोर्स किया।

अब उन्हें अंडर-15 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए महिला कोच के रूप में चुना गया है। यह प्रतियोगिता 5 से 8 जुलाई के बीच किर्गिस्तान में आयोजित हो रही है, जिसमें एशिया की लगभग सभी प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय टीम में 28 राज्यों से चयनित स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी शामिल हैं।

खिलाड़ी का सपना था इंडिया की जर्सी पहनना

अभिषेक ने कहा कि वे बहुत अच्छा महसूस कर रहा हैं। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इंडिया की जर्सी पहने। यह सौभाग्य खिलाड़ी के रूप में भले न मिला हो, लेकिन अब कोच के तौर पर यह सपना साकार हो रहा है।