CUET UG 2025 Admit Card: सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 13 मई से किया जा रहा है। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल होंगे। 16 मई तक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। वहीं अब 19 से 24 मई की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर पहुंच जाएं।
सीयूईटी परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा भारत और यहां तक कि कुछ अन्य देशों में विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्र और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई है। परीक्षा चरणों में आयोजित की जा रही है और इसमें 13 भाषाएं, 23 विषय क्षेत्र और एक सामान्य परीक्षा शामिल है।
13 मई को दो शिफ्ट में CUET UG परीक्षा आयोजित की गई थी। छात्रों के अनुसार, प्रश्नपत्र आसान था और NCERT पाठ्यक्रम के अनुसार था। परीक्षा भाषाओं, विषयों और सामान्य ज्ञान के लिए कई शिफ्ट में आयोजित की जा रही है।
एनटीए ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं। साथ ही एक फोटो युक्त पहचान पत्र रखें। सीयूईटी यूजी परीक्षा में इंस्ट्रूमेंट, ज्योमेट्री पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, स्टडी मेटेरियल, खुला या पैक किया हुआ खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन, ईयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंटपेन, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि चीजों को ले जानी की मनाही है।
Published on:
15 May 2025 01:27 pm