Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गांव के बीच से गुजर रहे मिट्टी से भरे डंपर, परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पिण्डवाड़ा. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए चवरली गांव के निवासी।
पिण्डवाड़ा. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए चवरली गांव के निवासी।

पिण्डवाडा. निकटवर्ती गांव चवरली के बीच से मिट्टी से भरे डंपर गुजरने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने धूल से हो रही परेशानी को लेकर विरोध जताते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि सिरोही से आबूरोड जाने वाले फोर लेन हाईवे के शहर के प्रवेश मार्ग के जनापुर हाईवे चौराहे पर पुलिया निर्माण काम शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर केंद्र सरकार ने ठेकेदार को निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की है। पुलिया निर्माण में मिट्टी बसंतगढ़ पंचायत के गांव के पास से लाई जाती है। जिसके चलते ठेकेदार के मिट्टी से भरे डंपर चवरली गांव के बीच से गुजर रहे हैं, जिससे उडती धूल लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। ग्रामीण एकत्रित होकर पिण्डवाड़ा उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां गांव के रास्ते डंपर रुकवाने को लेकर महेंद्र सिंह देवड़ा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी मनसुख कुमार डामोर को ज्ञापन सौंपा।

इनका कहना है...

सरकार से पुलिया बनाने की स्वीकृति मिली है, इसके निर्माण कार्य को लेकर सरकार की ओर से आवंटित जमीन से मिट्टी भरकर यहां परिवहन कर रहे हैं। मिट्टी लाने के लिए एकमात्र यही मार्ग है। रास्ता की टूट फू ट होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी मेरी है। यह रास्ता टूटने पर इसकी रिपेयरिंग समय-समय पर करवाऊंगा। मुकेश चौधरी, ठेकेदार

गांव वालों की ओर से सड़क टूटने व दुर्घटना होने की संभावना को लेकर ज्ञापन सौंपा है, जिसको लेकर ठेकेदार को विकल्प रास्ता ढूंढने के लिए कहा गया है। गांव वालों को कोई समस्या ना हो, इसके लिए पाबंद किया है। मनसुख कुमार डामोर, उपखंड अधिकारी पिण्डवाड़ा

पेयजल व्यवस्था चरमराई, बांध में पानी फिर भी आपूर्ति बाधित


पिण्डवाड़ा. जलदाय विभाग की लचर व्यवस्था के चलते एक माह से शहर में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है। जलाशयों में भरपूर पानी होने के बावजूद शहर के लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड रहा है। जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से वर्तमान में आधे शहर में पानी की सप्लाई की जा रही है, वह भी मात्र 5 से 10 मिनट तक। जबकि आधे शहर में पानी ही नहीं पहुंच रहा। पिछले एक महीने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में रोष है।

कई बार बताई समस्या, नहीं हुआ समाधान :

इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है। अधिकारी का कहना है कि विद्युत सप्लाई बाधित होने से पानी की टंकी में पानी नहीं भर पाता है, जिसके चलते सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसका खामियाजा आमजन भुगतना पड़ रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर मटका फोड़ प्रदर्शन करेंगे।