बिना फिटनेस, परमिट, बीमा के बच्चों को लेकर दौड़ रहे थे वाहन
नरसिंहपुर। जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की सख्ती देर से ही सही मैदानी स्तर पर देखने मिलनें लगी है। कलेक्टर के निर्देश एवं सडक़ सुरक्षा समिति के निर्णयों के बाद मंगलवार को करेली स्थित कार्मेल स्कूल की 22 बसों और छोटे स्कूली वाहनों की जांच जिला परिवहन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा की गई। जांच के दौरान 4 वाहन नियम विरुद्ध पाए गए। इनमें से बस क्रमांक एमपी 49 पी 0772 को फि टनेस एवं परमिट नहीं होने के कारण एमपी 49 टी 0529 को बिना फि टनेस, एमपी 49 पी 0460 एवं एमपी 53 जीपी 00105 को बिना फि टनेस व बीमा के चलते जब्त कर परिवहन कार्यालय नरसिंहपुर में खड़ा किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। परिवहन विभाग ने सभी स्कूल संचालकों एवं स्कूल प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने वाहनों का उचित रखरखाव करें और सभी आवश्यक दस्तावेज नियमानुसार पूर्ण रखें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
कई चालकों ने कैसिंल कर दी ट्रिप
मंगलवार की सुबह-सुबह हुई स्कूली वाहनों की जांच की कार्रवाई से करेली क्षेत्र के स्कूली वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति रही। कई वाहन चालक सुबह की शिफ्ट में बच्चों को स्कूलों के लिए लेकर रवाना तो हुए लेकिन जैसे ही रास्ते में उन्हें परिवहन विभाग की जांच की खबर लगते ही वापस हो लिए और बच्चों को वापस घर छोड़ दिए। इसके बाद कई बच्चे अपने अभिभावकों के साथ बाइक या दूसरे साधनों से स्कूल पहुंचे।कई चालकों ने कैसिंल कर दी ट्रिप
मंगलवार की सुबह-सुबह हुई स्कूली वाहनों की जांच की कार्रवाई से करेली क्षेत्र के स्कूली वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति रही। कई वाहन चालक सुबह की शिफ्ट में बच्चों को स्कूलों के लिए लेकर रवाना तो हुए लेकिन जैसे ही रास्ते में उन्हें परिवहन विभाग की जांच की खबर लगते ही वापस हो लिए और बच्चों को वापस घर छोड़ दिए। इसके बाद कई बच्चे अपने अभिभावकों के साथ बाइक या दूसरे साधनों से स्कूल पहुंचे।कई चालकों ने कैसिंल कर दी ट्रिप
मंगलवार की सुबह-सुबह हुई स्कूली वाहनों की जांच की कार्रवाई से करेली क्षेत्र के स्कूली वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति रही। कई वाहन चालक सुबह की शिफ्ट में बच्चों को स्कूलों के लिए लेकर रवाना तो हुए लेकिन जैसे ही रास्ते में उन्हें परिवहन विभाग की जांच की खबर लगते ही वापस हो लिए और बच्चों को वापस घर छोड़ दिए। इसके बाद कई बच्चे अपने अभिभावकों के साथ बाइक या दूसरे साधनों से स्कूल पहुंचे।कई चालकों ने कैसिंल कर दी ट्रिप
मंगलवार की सुबह-सुबह हुई स्कूली वाहनों की जांच की कार्रवाई से करेली क्षेत्र के स्कूली वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति रही। कई वाहन चालक सुबह की शिफ्ट में बच्चों को स्कूलों के लिए लेकर रवाना तो हुए लेकिन जैसे ही रास्ते में उन्हें परिवहन विभाग की जांच की खबर लगते ही वापस हो लिए और बच्चों को वापस घर छोड़ दिए। इसके बाद कई बच्चे अपने अभिभावकों के साथ बाइक या दूसरे साधनों से स्कूल पहुंचे।
Published on:
06 Aug 2025 07:44 pm