भरूच में अंडर-10 वर्ग और अंडर-12 वर्ग की मिनी स्टेट फेंसिंग (तलवारबाजी) चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुजरात भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। फेंसिंग फॉयल इंडिविजुअल अंडर-10 बॉयज़ कैटेगरी में गांधीनगर के हयान विपुल चौहान ने रजत पदक जीता वहीं फेंसिंग फॉयल गर्ल्स इंडिविजुअल कैटेगरी में सुगनाबा राठौड़ ने कांस्य पदक जीता। दोनों जे.एम. चौधरी स्कूल-गांधीनगर के विद्यार्थी हैं। परिणीति डोडिया ने फेंसिंग सेबर गर्ल्स इंडिविजुअल कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया। जिला स्तरीय स्पोर्ट्स स्कूल में कोच नीता चौधरी और किंजल ठाकोर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त ये तीनों विजेता खिलाड़ी अब गुजरात का प्रतिनिधित्व करने को महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
Published on:
26 Jun 2025 08:27 pm