Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार के निर्देश धरे के धरे, डंपर हर रोज खड़े के खड़े: जनता बेहाल, प्रशासन बेपरवाह

रीको की जमीन पर डंपर एक-एक कर खड़े हो जाते हैं। कई तो सडक़ किनारे ही बजरी खाली कर देते हैं। लोडर दिनभर लदे रहते हैं। रीको के खाली पड़े भूखंडों की दीवारें तोडक़र पूरा क्षेत्र अवैध बजरी बाजार में तब्दील कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

सिणधरी चौराहे से लेकर रीको थाना क्षेत्र तक हालात ऐसे हैं जैसे प्रशासन ने आंखें मूंद ली हों। रीको थाना के पास करोड़ों रुपए की रीको भूमि पर अवैध बजरी मंडी खुलेआम चल रही है और पुलिस और खनिज विभाग की कार्रवाइयों व बार-बार के निर्देशों के बावजूद न डंपर्स की कतार कम हो रही है और न ही बजरी कारोबारियों में किसी तरह का खौफ दिखाई दे रहा है। यह स्थिति कई वर्षों से जस की तस बनी हुई है,
रीको की जमीन पर डंपर एक-एक कर खड़े हो जाते हैं। कई तो सडक़ किनारे ही बजरी खाली कर देते हैं। लोडर दिनभर लदे रहते हैं। रीको के खाली पड़े भूखंडों की दीवारें तोडक़र पूरा क्षेत्र अवैध बजरी बाजार में तब्दील कर दिया गया है। हाईवे के किनारे भी बजरी, पत्थर व अन्य वाहनों की कतार लगी रहती है, जहां सुबह से शाम तक खुलेआम अवैध कारोबार चलता रहता है। रीको की ओर जाने वाले लोगों को रास्ता तक नहीं दिया जाता।

बजरी बाजार के साथ पनपे ढाबे

बजरी व्यवसाय के फैलाव के साथ आसपास में ढाबे, चाय की थडिय़ां और छोटी दुकानों की भरमार हो गई हैं। इन सबने भी रीको और हाईवे की जमीन को अपना कब्जा बना लिया है। रीको प्रशासन की तरफ से इसे हटाने के लिए न तो नियमित कार्रवाई की जा रही है और न ही किसी स्थायी समाधान की पहल। नतीजा अवैध बाजार दिन-ब-दिन और बड़ा होता जा रहा है।

रास्ते गायब, वाहन चालक हलकान

रीको इलाके में अंदर जाने वाले रास्तों पर पत्थर और बजरी से भरे भारी ट्रक इस तरह खड़े होते हैं कि राहगीरों को यह समझना मुश्किल हो जाता है कि असली रास्ता कहां है। जो रास्ता मिल भी जाए, वहां वाहन मोडऩे तक को जगह नहीं बचती। भारी वाहनों की आवाजाही से नाले पर बने फेरो कवर और अन्य निर्माण कार्य टूटकर बिखर चुके हैं। उड़ती धूल ने स्थिति और भयावह कर दी है, लोग सांस संबंधी दिक्कतों से परेशान होने लगे हैं।

कार्रवाई होती है, लेकिन असर शून्य

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतों के बाद डंपरों को हटाया जरूर जाता है, लेकिन सिर्फ दो दिन के लिए। तीसरे दिन फिर वही डंपर उसी स्थान पर खड़े मिलते हैं। यह चक्र वर्षों से चल रहा है। लोगों का सवाल है कि क्या कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए होती है? यदि प्रशासन वाकई गंभीर होता, तो डंपर हर दो दिन में नहीं लौटते। पुलिस- प्रशासन की कार्रवाईयों में न सख्ती है और न ही निरंतरता। उड़ती धूल, जाम, अवैध कब्जे और स्वास्थ्य समस्याओं के बीच जनता हर रोज परेशान है, पर किसी विभाग की जवाबदेही तय नहीं हो रही।

  • प्रभावी कार्रवाई करेंगेरीको जमीन पर अवैध तरीके से बजरी की मंडी लगाना नियमविरुद्ध है। रीको एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। स्वयं निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई करवाई जाएगी, जिससे आमजन परेशान न हो। साथ ही रीको को भी सूचित कर बताया जाएंगा। - रमेश शर्मा, डीएसपी, बाड़मेर वृत्त