Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एसजीआई के जीडब्ल्यूपी में 31% की वृद्धि, शुद्ध लाभ 9% बढ़ा

ग्रॉस रिटन प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) में साल दर साल के आधार पर 31% ग्रोथ, इस दौरान बीमा सेक्टर की ग्रोथ रही 9%

ग्रॉस रिटन प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) में साल दर साल के आधार पर 31% ग्रोथ, इस दौरान बीमा सेक्टर की ग्रोथ रही 9%

जयपुर. श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी (एसजीआई) ने 30 जून को खत्म वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रेल-जून 2025) में शानदार ग्रोथ हासिल की। मोटर बीमा पोर्टफोलियो का अच्छा प्रदर्शन इस ग्रोथ की प्रमुख वजह रही। कंपनी का ग्रॉस रिटर्न प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) पिछले वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के 733 करोड़ रुपए से बढ़कर 960 करोड़ हो गया। यानी ग्रोथ 31% की रही। जनरल बीमा उद्योग की औसत वृद्धि इस दौरान केवल 9% रही। मौजूदा ग्रोथ उससे कहीं ज्यादा है। जून तिमाही में एसजीआई का शुद्ध लाभ 9% बढ़कर 114 करोड़ से 125 करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा, वित्तीय असेट से मिलने वाले स्थिर रिटर्न की वजह से निवेश आय में 7% की बढ़त आई।
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अनिल अग्रवाल ने कहा, साल की यह एक मजबूत शुरुआत है। पहली तिमाही का प्रदर्शन हमारे मुख्य सेगमेंट की ताकत और ग्राहकों के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है। हमने इस तिमाही में 15.41 लाख पॉलिसियां जारी कीं। पिछले साल की समान अवधि में 12.82 लाख पॉलिसियां बेची गई थी। यानी ग्रोथ 20% की रही। उन्होंने आगे कहा, मोटर बीमा सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। हाल ही में लॉन्च किए गए हेल्थ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट में भी अच्छी खासी ग्रोथ आई। हमें उम्मीद है कि यह रफ्तार आगे भी बनी रहेगी। इस मजबूत शुरुआत के साथ, हम आने वाली तिमाहियों में भी शानदार शानदार नतीजे देने के लिए उत्साहित हैं।
कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात जून 2025 तक 3.35 रहा। यह नियामक आवश्यकता 1.5 से कहीं अधिक है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अंत तक एसजीआई की सक्रिय पॉलिसियों की संख्या 68 लाख रही। जो एक साल पहले 63 लाख थी। तिमाही के दौरान कंपनी ने वित्तीय सलाहकारों की भर्ती पर और जोर दिया। इस तिमाही में 4,777 नए वित्तीय सलाहकार नियुक्त किए गए। एसजीआई की कुल वित्तीय सलाहकारों की संख्या 93,769 तक पहुंच चुकी है। कंपनी का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2029-30 तक इसे 2 लाख तक बढ़ाना है।