गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (गेटको) ने बुधवार को राजपीपला में कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर सतत आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्मदा के जिला कलक्टर संजय मोदी थे। जबकि विधायक डॉ. दर्शना देशमुख ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गेटको के भरूच सर्कल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.डी. नायक और पर्यवेक्षण अभियंता डी.सी. पटेल, एनसीसी -गुजरात के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल रायसिंह गोदारा भी मंच पर मौजूद रहे।
इस पहल का आयोजन चा. राकेशचन्द चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव ढाका, गुजरात संयोजक सुभाष चौधरी और केंद्र प्रमुख प्रितेश पटेल की अहम भूमिका रही। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम है।
विशेषज्ञों ने युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए अवसरों की जानकारी दी। प्रशिक्षण से उन्हें तकनीकी दक्षता मिलेगी, जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे। जिला स्तर पर पहली बार ऐसे बड़े स्तर पर कौशल विकास की पहल हुई है, जिससे क्षेत्र के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।
कार्यक्रम में शामिल हुए युवाओं ने बताया कि उन्हें रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी और प्रशिक्षण मिला है। आयोजन से मिलने वाले अनुभव से वे अपना जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रेरित हुए हैं। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ।
Published on:
06 Aug 2025 09:20 pm