Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sinquefield Cup 2025: क्लासिक फॉर्मेट में होगी गुकेश की वापसी, प्रग्गनानंदा भी करेंगे शिरकत

Sinquefield Cup 2025: विश्व चैंपियन डी गुकेश आज सोमवार से शुरू होने वाले सिंकफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट से क्लासिकल शतरंज में वापसी को तैयार हैं। वहीं, आर प्रग्गनानंदा ग्रैंड शतरंज टूर के पांचवें चरण की इस प्रतियोगिता में पोडियम स्थान हासिल कर अपनी रैंकिंग मजबूत करना चाहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Aug 18, 2025

Sinquefield Cup 2025

विश्‍व चैंपियन डी गुकेश। (फोटो सोर्स: IANS)

Sinquefield Cup 2025: विश्व चैंपियन डी गुकेश सोमवार से शुरू होने वाले सिंकफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट से संक्षिप्त अंतराल के बाद क्लासिकल शतरंज में वापसी करेंगे, जबकि भारत के एक अन्य खिलाड़ी आर प्रग्गनानंदा ग्रैंड शतरंज टूर के पांचवें चरण की इस प्रतियोगिता में पोडियम स्थान हासिल कर अपनी कुल पांचवीं रैंकिंग मजबूत करना चाहेंगे। हालांकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं।

पुरस्कार राशि 350,000 अमेरिकी डॉलर

नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर कार्लसन ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि अब उन्हें क्लासिकल शतरंज पसंद नहीं है। यह प्रतियोगिता दस खिलाड़ियों के बीच नौ राउंड में खेली जाएगी, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 350,000 अमेरिकी डॉलर है।

कई शीर्ष खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

कार्लसन के नहीं खेलने के बावजूद इस प्रतियोगिता में कई शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अमेरिका के फैबियानो कारूआना, फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा तथा अच्छी फॉर्म में चल रहे लेवोन अरोनियन भारतीय जोड़ी के लिए कड़ी चुनौती पेश करने की पूरी संभावना रखते हैं। गुकेश को रैपिड शतरंज में वर्तमान फॉर्म को देखते हुए प्रबल दावेदारों में शामिल नहीं किया जा सकता, लेकिन यहां नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय ग्रैंड मास्टर का क्लासिकल शतरंज में शानदार रिकाॅर्ड रहा है।