Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aashram Season 3 Part 2: बाबा निराला को लेकर बॉबी देओल ने किया खुलासा

Aashram Season 3 Part 2: फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने ‘आश्रम’ में बाबा निराला के किरदार के लिए बॉबी देओल की जमकर तारीफ की। वहीं बॉबी देओल ने कहा…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Feb 26, 2025

Aashram Season 3 Part 2: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने स्ट्रीमिंग शो ‘आश्रम’ में बाबा निराला के किरदार के लिए अभिनेता बॉबी देओल की जमकर तारीफ की है।

बाबा निराला बॉबी के करियर में एक निर्णायक किरदार रहे हैं और ‘एनिमल’ में उनके किरदार के साथ-साथ उनके करियर को फिर से पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई है।

हाल ही में एक बातचीत में, जब उनसे ‘आश्रम’ में बॉबी देओल को कास्ट करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “बॉबी ने वाकई कड़ी मेहनत की है। उनमें यह किरदार निभाने की क्षमता है और इसलिए मैंने उन्हें कास्ट करने के बारे में सोचा। मुझे ऐसा चेहरा चाहिए था जो सभी को पसंद आए और इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं; उन्होंने अपने किरदार, भाषा और किरदार की समझ पर वाकई कड़ी मेहनत की है।”

दमदार कहानी के लिए जाने जाते हैं प्रकाश झा

प्रकाश झा एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो अपनी दमदार कहानी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बार-बार इस बात पर प्रकाश डाला है कि बॉबी ने किस तरह किरदार में गहराई और दृढ़ विश्वास लाया, जिससे बाबा निराला भारतीय वेब सीरीज के इतिहास में सबसे चर्चित किरदारों में से एक बन गए।

आश्रम’ के तीसरे सीजन का आगामी भाग अगले महीने रिलीज होने वाला है, बाबा निराला की वापसी को लेकर उत्सुकता चरम पर है।

हाल ही में रिलीज हुए आगामी भाग के ट्रेलर में बाबा निराला के साम्राज्य में बन रही दरारों, उनके करीबी सहयोगियों के साथ बढ़ते तनाव, पम्मी की निडर वापसी और भोपा स्वामी की सत्ता की प्यास की झलक मिलती है।

बॉबी देओल: उनकी शक्ति बेजोड़ है लेकिन इस सीजन में वे सबसे कमज़ोर हैं

अपनी भूमिका और चरित्र पर विचार करते हुए बॉबी देओल ने कहा, "बाबा निराला का मानना ​​है कि वे अजेय हैं और उनकी शक्ति बेजोड़ है - लेकिन शक्ति के बारे में बात यह है कि यह अस्थिर है। इस सीजन में वे सबसे कमज़ोर हैं, फिर भी यही बात उन्हें और भी खतरनाक बनाती है। उनका हर फैसला उनके चरित्र में नई परतें जोड़ता है, जिससे कहानी और भी ज़्यादा मनोरंजक बन जाती है। यह भावनात्मक रूप से गहन, एक्शन से भरपूर सवारी है, और मैं दर्शकों द्वारा इसका अनुभव किए जाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ"।

यह भी पढ़ें: पम्मी ने पकड़ा भोपा स्वामी का हाथ, धांसू टीजर रिलीज
रिसोर्स: आईएएनएस