Pratik Gandhi: हंसल मेहता के शो 'स्कैम' से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। इस बार वे नेटफ्लिक्स की स्पाई-थ्रिलर सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में देश की रक्षा करते नजर आएंगे। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। बता दें कि 2 मिनट 36 सेकंड के इस ट्रेलर में प्रतीक गांधी ने एक बार फिर दमदार कहानी का वादा किया है। नेटफ्लिक्स की ये अपकमिंग सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव को दिखाएगी। साथ ही सीरीज में ये भी दिखाया जाएगा कि एक भारतीय जासूस पाकिस्तान के गलत मंसूबों को कैसे नाकाम करता है।
बता दें कि इस सीरीज में पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करते हुए दिखाया गया है, और ये बताया है कि अगर पाकिस्तान अपने मकसद में कामयाब हुआ, तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। ऐसे में RAW पाकिस्तान में घुसकर उन्हें धूल चटाने पहुंच जाती है। दरअसल इस सीरीज के ट्रेलर में कई ऐसे एक्टर्स देखने को मिलेंगे, जो अपने सॉलिड परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं।
बता दें कि इस सीरीज की कहानी 1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें जासूसी, बलिदान और देश के प्रति कर्तव्य की कहानी को दिखाया है। सीरीज में प्रतीक गांधी इंटेलिजेंस ऑफिसर विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं। उनके अलावा इस सीरीज में सनी हिंदुजा, सुहैल नय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Published on:
04 Aug 2025 01:41 pm