रोहट/पाली। पाली जिले के रोहट क्षेत्र के सिणगारी गांव में बुधवार सुबह डिस्कॉम की लापरवाही से एक घर के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट आने से घर के इकलौते पुत्र की मौत हो गई। परिजन व ग्रामीण डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से मना कर दिया। करीब पांच घंटे बाद परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया।
गत दिनों 24 जून को सिणगारी में आयोजित पखवाडा शिविर में सिणगारी निवासी भरत पटेल ने अधिकारियों को लिखित में सूचना दी कि उसके घर के ऊपर से 11 केवी विद्युत लाइन गुजर रही है। उसे हटाकर दूसरी जगह परिवर्तित करने एवं लाइन पर झाडि़यों की कटाई करवाने की बात कही। शिविर में अर्जी देने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने खानापूर्ति कर शिविर प्रपत्र में आंकडे तो बता दिए लेकिन साफ-सफाई नहीं की। ऐसे बुधवार सुबह भरत पटेल स्वयं झाडि़यों की कटिंग कर रहा था। तभी एक झाड़ी उस पर गिर गई जो 11 केवी लाइन से भी टच हो रही थी। जिससे करंट लग गया। परिजन व ग्रामीण उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भरत पटेल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से मना कर दिया व आक्रोश जताया।
सूचना पर उपखंड अधिकारी पूरण कुमार, ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी, थानाधिकारी पाना चौधरी, तहसीलदार प्रकाश पटेल, सहायक अभियंता वीरेन्द्र सिंह पंवार, कनिष्ठ अभियंता प्रेम प्रकाश, रोहट सरपंच भरत पटेल सहित ग्रामीण पहुंचे तथा परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों ने मांग रखी कि वो 11 केवी विद्युत लाइन आज ही हटाई जाए। इस पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि लाइन हटाने के लिए सरकारी नियमानुसार जो भी डिमांड राशि बनते ही वो आधी राशि मकान मालिक को अदा करनी पडेगी व आधी राशि विभाग वहन करेगा। उसके बाद लाइन हटेगी। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए व बिना रुपए भरे लाइन हटाने की मांग करने लगे।
एसडीएम ने जिला कलक्टर एल एन मंत्री एवं डिस्कॉम के एससी से वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उसके बाद सहमति बनी कि डिमांड की आधी राशि डिस्कॉम वहन करेगा व आधी राशि ग्राम पंचायत सिणगारी की ओर से अदा करने के बाद लाइन हटाकर दूसरी जगह परिवर्तित कर दी जाएगी। इस पर सहमति बनने के बाद परिजन व ग्रामीण माने व शव का पोस्टमोर्टम करवाया। मृतक के चचेरे भाई नारायणराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
Updated on:
16 Jul 2025 08:12 pm
Published on:
16 Jul 2025 08:10 pm