Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मॉक ड्रिल : सवाईपुरा नायरा डिपो पर एयर स्ट्राइक

जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एसपी जाट व अधिकारी पहुंचे

पाली

Rajeev Dave

May 31, 2025

Mock Drill
मॉक डि्रल के दौरान जायजा लेते अ​धिकारी।

शहर में शनिवार को मॉक ड्रिल की गई। शहर के निकट सवाईपुरा नायरा ऑयल डिपो पर एयर स्ट्राइक हो गई। इस पर पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेंस, मेडिकल टीमे पाली से तुरंत डिपो के लिए रवाना हुई। शहर से सायरन बजाते हुए दनदनाती गाडि़यों को देखकर एक बारगी तो हर कोई बड़ी घटना होने की संभावना जताने लगा। पाली से चंद मिनटों में ही सभी दल नायरा डिपो पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू किया। दमकल के कार्मिकों ने तुरंत आग बुझाई तो एम्बुलेंस लेकर पहुंचे कार्मिकों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल पांच जनों को पाली के बांगड चिकित्सालय लाया गया। वहीं अन्य घायलों को रोहट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लोगों को आश्रय स्थलों पर भेजा गया। इस दौरान जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनाराम जाट, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू लाल, प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव, एडीएम डॉ. बजरंग सिंह, एडीएम अश्विनी सिंह , जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, एसडीएम विमलेन्द्र सिंह, एसडीएम रोहट पूरण कुमार, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज आदि मौजूद रहे। जिला कलक्टर मंत्री ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। उन्होंने बताया कि हमले में 20 जने घायल हुए।